बलरामपुर: तातापानी मेला का छोटा आयोजन हुआ. तातापानी ग्राम पंचायत में भगवान शिव का प्राचीन मंदिर स्थापित है. यहां हर साल भव्य मेले का आयोजन किया जाता है. लेकिन इस साल कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने काफी छोटा आयोजन किया था. तातापानी इलाका बलरामपुर जिले के अंतर राज्य सीमा से सटा हुआ है. यहां काफी संख्या में लोग आते हैं.
क्या है मान्यता?
यहां एक प्राचीन मंदिर है. मान्यता है कि राम-सीता-लक्ष्मण वनवास के दौरान तातापानी के पास ठहरे थे. दूर-दूर से लोग इसकी पुरानी परंपरा के कारण तातापानी गर्म जल स्रोत में स्नान करने और दान करने की इच्छा से आते हैं. काफी संख्या में हर साल जनसमूह इस मेला में शामिल होता है. यहां गर्म जल स्रोत को लेकर मान्यता है कि चर्म रोग संबंधित जितने भी 16 प्रकार की बीमारियां होती है, यहां पर स्नान करने से ठीक हो जाता है. दान करने से पुण्य मिलता है.
पढ़ें:तातापानी महोत्सव के बाद पसरी गंदगी, कुंड की मछलियों ने तोड़ा दम