बलरामपुर: एक बार फिर बलरामपुर जिले में ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. जिले के चिलमा ग्राम पंचायत के बरसात के दिनों में टापू में तब्दील होने की खबर ईटीवी भारत पर दिखाये जाने के बाद जिम्मेदारों ने सुध ली है.
ईटीवी भारत ने प्रमुखता से ग्रामीणों की परेशानी को दिखाया था. ईटीवी भारत ने दिखाया था कि बारिश के दिनों में कैसे गांव के लोग जिला मुख्यालय और आसपास के गांवों के अलग हो जाते हैं. इस दौरान गांव में न स्वास्थ्य सुविधाएं मिलती है, न राशन पानी की व्यवस्था होती है. खबर के बाद गांव में मूलभूत सुविधाओं को लेकर जिम्मेदारों की नींद टूटी है.
चिलमा गांव पहुंचे विधायक बृहस्पति सिंह नदी पार कर ग्रामीणों से मिलने पहुंचे विधायक
ईटीवी भारत की खबर पर संज्ञान लेते हुए क्षेत्रीय विधायक बृहस्पति सिंह नदी पार कर ग्रामीण से मिलने पहुंचे थे. विधायक बृहस्पति सिंह गांव में पहुंचने के बाद वहां के लोगों से बात करते हुए उनकी जरूरत के हिसाब से कई विकास कार्यों की सौगात भी दी है. विधायक बृहस्पति सिंह ने ग्रामीणों की समस्या को सुनते हुए तुरंत गांव में आवागमन के लिए 2.5 करोड़ रुपये की लागत से नदी पर पुल बनाने की स्वीकृति दे दी है.
नदी पार करते विधायक बृहस्पति सिंह जल्द शुरू होंगे काम
विधायक ने बताया कि पुल निर्माण के लिए डीपीआर भेज दिया गया है. मौके पर विधायक बृहस्पति सिंह ने ईटीवी भारत की सहारना करते हुए कहा उन्हें ईटीवी भारत से गांव की समस्याओं के बारे में पता चला. जिसके बाद वे गांव की समस्याओं को दूर करने के लिए यहां पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि पुल के अलावा गांव की तमाम समस्यों को दूर किया जाएगा. ग्रामीणों की मांग पर विधायक ने कहा कि जल्द ही उनके गांव की सभी समस्या दूर हो जाएगी. जैसे ही नदी का पानी काम होता है. पुल बनाने के साथ गांव में हैंड पंप लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा. गांव के विकास के लिए राशि स्वीकृत कर दी गई है.