छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुर: धान संग्रहण केंद्र पहुंचे विधायक बृहस्पति सिंह, चौपाल लगाकर सुनी किसानों की परेशानी - mla brihaspati singh

प्रदेश में होने वाली धान खरीदी के लिए किसानों के पंजीयन की आज यानी 18 नवंबर को आखिरी तारीख है, लेकिन अभी भी कई ऐसे किसान हैं, जिनका पंजीयन नहीं हुआ है. ऐसे में रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह ने किसानों की परेशानी को सुनने के लिए खुद मोर्चा संभाला और रामानुजगंज तहसील के सामने चौपाल लगाकर बैठ गए. विधायक को देख वहां मौजूद प्रशासनिक अधिकारी भी हरकत में आ गए.

mla-brihaspati-singh-reach-paddy-purchase-center-in-balrampur
धान संग्रहण केंद्र

By

Published : Nov 18, 2020, 1:28 PM IST

बलरामपुर: पूरे प्रदेश में धान खरीदी के पंजीयन के लिए आज आखिरी तारीख है. जहां लगातार किसान अपने धान के पंजीयन के लिए धान संग्रहण केंद्र पहुंच रहे हैं, लेकिन बलरामपुर में किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, ऐसे में रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह ने किसानों की परेशानी को सुनने के लिए खुद मोर्चा संभाला और रामानुजगंज तहसील के सामने चौपाल लगाकर बैठ गए. विधायक को देख वहां मौजूद प्रशासनिक अधिकारी भी हरकत में आए. वहीं लगातार प्रदेश सरकार धान के पंजीयन में किसानों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए लगातार तारीख आगे बढ़ा रही थी, लेकिन उसके बाद भी बलरामपुर जिले में किसानों को काफी परेशानी हो रही थी और कुछ का पंजीयन नहीं हो रहा था.

धान संग्रहण केंद्र पहुंचे विधायक बृहस्पति सिंह

चौपाल लगाकर सुनी किसानों की परेशानी

विधायक बृहस्पति सिंह ने बताया कि किसानों को काफी समस्याएं थीं, जिसे सुनकर उन्होंने दिक्कत को दूर करने की कोशिश की है. इधर किसानों को जैसे ही पता चला, वैसे ही 118 गांव के किसान अपनी परेशानी लेकर मौके पर पहुंच गए. उन्होंने यहां पर चौपाल लगाई और किसानों की समस्या को दूर करने का प्रयास किया. विधायक ने बताया कि इस दौरान एक पटवारी की शिकायत भी सामने आई थी, जिसमें उन्होंने पैसा लेकर रकबा कम किया था और बढ़ा भी दिया था, उसे निलंबित भी कर दिया गया है.

पढ़ें- EXCLUSIVE: बिचौलियों को फायदा पहुंचाने भूपेश सरकार ने की धान खरीदी में देरी: नेता प्रतिपक्ष

अच्छा काम करने वाले अधिकारी को किया जाएगा पुरस्कृत

उन्होंने यह भी कहा कि आगे भी अगर इस तरह की शिकायत आती है, तो किसी को बख्शा नहीं जाएगा. चाहे वह पटवारी हो या फिर तहसीलदार. साथ ही उन्होंने कहा कि जो अधिकारी बेहतर काम करेंगे, उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा. विधायक ने खुद इस मामले को संज्ञान में लेकर किसानों का पंजीयन करवाया, जिससे अब किसान काफी खुश हैं.

वन भूमि पट्टा वाले किसानों का भी हुआ पंजीयन

किसानों ने बताया कि उन्हें काफी परेशानी हो रही थी, लेकिन अब उन्हें उम्मीद है कि उनका पंजीयन हो जाएगा और धान को बेहतर तरीके से बेच सकेंगे. वहीं इस साल जिन वन भूमि पट्टा प्राप्त किसानों को भी धान बेचने की अनुमति मिल गई थी, लेकिन उनका पंजीयन नहीं हो रहा था, विधायक ने वहां चौपाल लगाकर उन किसानों का भी पंजीयन करवाया, जिससे वे बेहद खुश नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details