बलरामपुरःढाई-ढाई साल के सीएम की खबर को कांग्रेस विधायक ने हवा-हवाई बताया है. कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह (Congress MLA Brihaspati Singh) ने खबर को फेक न्यूज बताते हुए इसे फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
बृहस्पति ने कहा कि उन्हें खबर मिली थी कि टीएस सिंहदेव चार मंत्रियों के साथ दिल्ली रवाना हुए है, जो बिल्कुल गलत है. साथ ही 40 से 50 विधायकों के साथ गुफ्तगू की भी बात गलत है. विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo) प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद थे.
उन्होंने कहा इस बात से उन्हें बहुत आहत पहुंची है. विधायक ने कहा कि ये सरासर गलत है. जिसने भी ये खबर फैलाई है उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए और उसे जेल भेजा जाना चाहिए.
दो साल या दस साल की कोई बात नहीं
विधायक बृहस्पति सिंह ने कहा कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सबके सामने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को शपथ दिलाया और राहुल गांधी ने कहा कि ये आपके मुख्यमंत्री होंगे. जिसके बाद हमने भूपेश बघेल को अपना नेता माना और हम सब अच्छे से काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि दो दिन या दस साल की कोई बात उन्हें नहीं बताई गई है.