बलरामपुर: कोरोना वायरस ने पूरे विश्व में कोहराम मचा दिया है. इस महामारी से पूरी दुनिया दहशत में है. इस बीच मितानिनें ग्रामीणों के बीच जाकर उन्हें बीमारी को लेकर जागरूक करने का काम कर रही हैं.
आरागाही पंचायत की मितानिनें, संरपच और कुछ अन्य लोग कोरोना महामारी से बचने के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं. उन्होंने ग्रामीणों को घर से बाहर नहीं निकलने, साबुन से हाथों को अच्छी तरह धोते रहने और बाहर से आने वाले व्यक्तियों को गांव में प्रवेश ना करने को लेकर समझाइश दी है. इसके साथ ही गर्म पानी का सेवन और अनावश्यक रूप से बाहर नहीं निकलने को कहा है.
मितानिनें कर रहीं ग्रामीणों को जागरूक दीवारों पर लिखे गए संदेश
वहीं मितानिनों ने लोगों को जागरूक करने के लिए दीवारों पर संदेश भी लिखे हैं, ताकि हर आने-जाने वाला व्यक्ति इसे पढ़कर इसका पालन कर सके.
वॉल पेंटिंग के जरिए लोगों को कर रहे जागरूक
बता दें कि जिले की 3 हजार 92 मितानिनें अपने क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं. सभी मितानिनें सुबह-सुबह गांव में निकल जाती हैं और कोटवार की तरह आवाज देकर सभी ग्रामवासियों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रही हैं. मितानिनें न सिर्फ लोगों से बात कर उन्हें समझा रही हैं, बल्कि वो जगह-जगह वॉल पेंटिंग भी कर रही हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसे समझ सकें और अपने सेहत के प्रति जागरूक हो सकें.
मितानिनों की ये पहल ला रही रंग
मितानिनें ग्रामीणों को हाथ धोने के तरीके भी बता रही हैं और उनसे यह अपील भी कर रही हैं कि अगर कोई बाहर से उनके गांव में आया है, तो वो उसकी सूचना प्रशासन को दें, जिससे गांव में बीमारी फैलने की आशंका न रहे. मितानिनों की ये पहल रंग भी ला रही है और इसका असर भी देखने को मिल रहा है.