बलरामपुर:जिले में रेप की वारदातों को रोकने में पुलिस प्रशासन के प्रयास नाकाफी साबित हो रही है. एक बार फिर नाबालिग के साथ अपराध को अंजाम दिया गया है. बीते 2 दिनों में रेप की यह 5वीं घटना है. नाबालिग को जान से मारने की धमकी देकर उससे रेप किया गया है. परिजनों और पीड़िता की शिकायत पर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं वारदात में आरोपी का साथ देने वाली पीड़िता की सहेली फरार है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.
13 अक्टूबर की सुबह पीड़िता को उसकी सहेली अपने साथ घर ले गई थी. सहेली के घर से कुछ दूरी पर आरोपी युवक एक सुनसान घर में मौजूद था. आरोपी पीड़िता को जबरदस्ती अपने साथ घर ले गया. उसे जान से मारने की धमकी दी और उससे रेप की वरदात को अंजाम दिया.
काफी देर तक बेटी के घर वापस न लौटने से परेशान मां उसी मकान में पहुंची. जहां बेटी बेहोश थी. मां ने उसे उठाया और अपने साथ घर ले गई. जिसके बाद पीड़ित परिवार ने बलरामपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले में पॉक्सो एक्ट (यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण संबंधी अधिनियम) तहत मामला दर्ज किया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता की सहेली की वारदात में संलिप्तता की जांच भी की जा रही है.