बलरामपुर: जिले के क्वॉरेंटाइन सेंटर में युवक से मारपीट का मामला सामने आने के बाद उससे मिलने सरगुजा सांसद और केन्द्रीय मंत्री रेणुका सिंह पहुंची. इस दौरान रेणुका सिंह ने तहसीलदार और जनपद CEO को जमकर फटकार लगाई है. साथ ही कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से मिलकर निष्पक्ष जांच करवाने की बात कही है.
केन्द्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने लगाई फटकार मंत्री की धमकी
मंत्री ने फटकार लगाने के दौरान कहा कि ये दादागीरी नहीं चलेगी. बीजेपी कार्यकर्ताओं को कमजोर न समझें. उन्होंने जनपद CEO और तहसीलदार पर मारपीट के आरोप लगाए थे.
पढ़ें: कोरबा प्रशासन से बड़ी चूक, रातभर घर में रुका कोरोना पॉजिटिव मरीज
पीड़ित युवक दिलीप गुप्ता को जिला मुख्यालय के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. युवक ने क्वॉरेंटाइन सेंटर की व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए थे. साथ ही जिला प्रशासन की लापरवाही को वीडियो के जरिए सोशल मीडिया में शेयर किया था. वीडियो के वायरल होने के बाद कथित रूप से युवक के साथ तहसीलदार और जनपद CEO ने मारपीट की थी. जिसके बाद उसे काफी चोट आई थी. बीजेपी कार्यकर्ता और युवक के परिजन ने तहसीलदार और जनपद CEO की शिकायत रेणुका सिंह से की थी. इसके बाद केंद्रीय मंत्री खुद युवक से मिलने पहुंची थी. फिलहाल युवक को ग्राम पंचायत डौरा के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है.
युवक के पीठ पर चोट के निशान देखकर सांसद रेणुका सिंह भड़क गई और उन्होने वहीं पर तहसीलदार और जनपद CEO को जमकर फटकार लगाना शुरू कर दिया. रेणुका सिंह ने कहा कि युवक के साथ दोनों अधिकारियों ने मारपीट की है और फिर अपना जुर्म छिपाने के लिए उसे दूसरे क्वॉरेंटाइन सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है. रेणुका सिंह ने कहा की पीड़ित युवक पढ़ा लिखा है. अपने अधिकारों को जानता है. यही उसके लिए अपराध बन गया.