छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बर्ड फ्लू की दहशत के बीच बलरामपुर में प्रवासी पक्षी मिला मृत - Bird flu in Chhattisgarh

बलरामपुर में बर्ड फ्लू की दहशत के बीच एक प्रवासी पक्षी मृत पाया गया है. महामाया मंदिर प्रांगण में मृत पक्षी मिला है. पशुधन विकास विभाग ने पक्षी का शव जांच के लिए सुरक्षित कर लिया है.

migratory-bird-found-dead-in-balrampur
प्रवासी पक्षी

By

Published : Jan 12, 2021, 11:23 AM IST

बलरामपुर :बर्ड फ्लू की दहशत के बीच प्रदेश के कई जिलों में लगातार पक्षियों के मरने की खबर सामने आ रही है. जिले में भी बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट जारी है. कुछ दिन पहले राजपुर के वार्ड क्रमांक-3 के शराब दुकान के पास एक कौआ मरा मिला था, जिसे पशुधन विभाग ने जांच के लिए सुरक्षित आइस बॉक्स में रखा था. अब महामाया मंदिर प्रांगण में एक कबूतर मरा हुआ मिला है, जिसे विभाग ने जांच के लिए रख लिया है.

पढ़ें-जगदलपुर: 2 कौवों के मृत पाए जाने के बाद मचा हड़कंप

मंदिर प्रांगण में कबूतर के मिलने के बाद इसकी सूचना तुरंत विभाग को दी गई. मौके पर पहुंची विभाग की टीम ने मृत कबूतर को सुरक्षित कर लिया है. कबूतर को जांच लिए भेजे जाने की तैयारी की जा रही है. पशु चिकित्सक ने कहा कि एक पक्षी की मौत हुई है, इसलिए डरने की बात नहीं है, इसकी संख्या ज्यादा होने से लोगों को परेशानी हो सकती है. लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है.

पशु चिकित्सक ने बताया कि ये प्रवासी पक्षी है. राजपुर में इससे पहले कौए का शव मिला था. फिलहाल विभाग बर्ड फ्लू की जांच के लिए पक्षी के शव को भेजने की तैयारी कर रहा है.

10 राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि

देश के विभिन्न भागों में सैकड़ों पक्षियों की मौत के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, केंद्र सरकार ने कहा कि अब तक 10 राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है. सरकार ने इसकी रोकथाम के लिए तमाम कदम उठाने के बीच राज्यों से मुर्गा मंडियों को बंद नहीं करने और कुक्कुट उत्पादों की बिक्री प्रतिबंधित नहीं करने को भी कहा, क्योंकि मानव में बर्ड फ्लू संचरण की कोई वैज्ञानिक रिपोर्ट सामने नहीं आई है.

10 जनवरी तक सात राज्यों केरल, राजस्थान, मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, गुजरात और उत्तर प्रदेश में बर्ड फ्लू के प्रकोप की पुष्टि हुई थी. वहीं सोमवार को दिल्ली, उत्तराखंड और महाराष्ट्र में भी इस वायरस के संक्रमण की पुष्टि की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details