बलरामपुर: कोविड-19 की भयावह महामारी का दंश पूरा विश्व झेल रहा है. इसके कहर से बचने के लिए किए गए लॉकडाउन ने हर चीज पर ब्रेक लगा दिया है. लोगों के सामने रोजी-रोटी की विकट समस्या खड़ी हो गई है, लेकिन सरकार ने लॉकडाउन के बीच मनरेगा के तहत काम शुरू कर मजदूरों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है.
जिले के सभी विकासखंड के अंतर्गत कुल 292 ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत डबरी, कुप, तालाब सहित कुल 1593 कार्य किए जा रहे हैं, जिसमें कुल 15 हजार 762 मजदूरों को रोजगार मुहैया हुआ है. रोजगार कार्य करने पहुंच रहे मजदूरों ने सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर मिसाल पेश की है. समय-समय पर रोजगार सहायक और पंचायत सचिव मजदूरों को सतर्क रहने के लिए जागरूक भी कर रहे हैं. मजदूरों का कहना है कि 'वह घर से ही पानी लेकर आते हैं. हाथ धोना भी होता है, तो वह अपने ही पानी का उपयोग कर रहे हैं'.
SPECIAL: टूट गए बुनकर, कहा- 'जिंदगी म पहली बार हमन अतका दुख पाए हन'