छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुरः मंडी कर्मचारियों का समर्थन करने पहुंचे पूर्व विधायक - बलरामपुर न्यूज

सामरी के पूर्व विधायक सिद्धनाथ पैकरा ने स्थानीय दुर्गा चौक प्रांगण पहुंचकर सचिव और रोजगार सहायक का समर्थन किया. वहीं अपनी मांग को लेकर मंडी के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं.

Mandi employees on strike
मंडी कर्मचारी हड़ताल पर

By

Published : Jan 21, 2021, 5:38 PM IST

बलरामपुरःबीते कई दिनों से अपनी मांग को लेकर सचिव रोजगार और सहायक संघ हड़ताल कर रहे हैं. सामरी के पूर्व विधायक सिद्धनाथ पैकरा स्थानीय दुर्गा चौक प्रांगण पहुंचे. जहां उन्होंने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे सचिव रोजगार और सहायक संघ के सांकेतिक हड़ताल का समर्थन किया.

पूर्व विधायक ने दिया समर्थन

सामरी के पूर्व विधायक सिद्धनाथ पैकरा हड़ताल पर बैठे सचिव और सहायक संघ का समर्थन करने पहुंचे. जहां उन्होंने हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों की मांग को जायज ठहराया. वहीं उन्होंने प्रदेश सरकार से कर्मचारियों की मांग को जल्द पूरा करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार अपने घोषणा पत्र के वादों को भूल गई है. इस सरकार को कथनी और करनी में अंतर है. अंग्रेज सरकार कर्मचारियों की जायज मांग को पूरा नहीं कर पा रही है.

पढ़ें-पंचायत सचिव ने CM भूपेश को भेजा आत्मदाह का लेटर !

हड़ताल पर जाने से काम पड़ा ठप

सचिव और रोजगार सहायकों के साथ अन्य कर्मचारियों की हड़ताल से कई कार्य ठप पड़े हैं. जिन कार्यों को समय सीमा में होना चाहिए वो नहीं हो पा रहा है. इससे सरकार के प्रति लोगों में नाराजगी देखने को मिल रही है. किसानों के धान का रकबा काम करने से लेकर बोनस तक समय से नहीं देने और बारदाने की कमी को लेकर प्रदेश सरकार के प्रति आक्रोश देखने को मिल रहा है. हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों ने उनकी मांगों का समर्थन करने पर पूर्व विधायक के प्रति आभार जताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details