बलरामपुरःबीते कई दिनों से अपनी मांग को लेकर सचिव रोजगार और सहायक संघ हड़ताल कर रहे हैं. सामरी के पूर्व विधायक सिद्धनाथ पैकरा स्थानीय दुर्गा चौक प्रांगण पहुंचे. जहां उन्होंने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे सचिव रोजगार और सहायक संघ के सांकेतिक हड़ताल का समर्थन किया.
पूर्व विधायक ने दिया समर्थन
सामरी के पूर्व विधायक सिद्धनाथ पैकरा हड़ताल पर बैठे सचिव और सहायक संघ का समर्थन करने पहुंचे. जहां उन्होंने हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों की मांग को जायज ठहराया. वहीं उन्होंने प्रदेश सरकार से कर्मचारियों की मांग को जल्द पूरा करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार अपने घोषणा पत्र के वादों को भूल गई है. इस सरकार को कथनी और करनी में अंतर है. अंग्रेज सरकार कर्मचारियों की जायज मांग को पूरा नहीं कर पा रही है.