छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Balrampur Naxal Surrender बलरामपुर में 9 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण - Balrampur Naxal Surrender

chhattisgarh naxal news बलरामपुर में 9 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. नक्सलियों ने आईईडी और भरमार बंदूक के साथ आत्मसमर्पण किया है.

Maoists surrendered in Balrampur
बलरामपुर में नक्सलियों ने किया सरेंडर

By

Published : Apr 25, 2023, 7:41 PM IST

Updated : Apr 25, 2023, 7:53 PM IST

रामपुर:जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलियों को मुख्यधारा में जोड़ने कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इसी कार्यक्रम के तहत बलरामपुर जिले में मंगलवार को 9 नक्सलियों ने सरेंडर किया. 9 नक्सलियों ने पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के सामने आत्मसमर्पण किया. बलरामपुर जिले के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने प्रेस कांफ्रेंस कर मीडिया के सामने इस मामले का खुलासा किया. नक्सलियों ने IED और भरमार बंदूक के साथ आत्मसमर्पण किया है.

Police khidki kendra कवर्धा के नक्सली इलाकों में लोगों को मिलेगी पुलिसिया मदद !

आत्मसमर्पित नक्सलियों के नाम:समाज की मुख्य धारा से जुड़कर जिंदगी बिताने पुलिस के सामने 9 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया. जिन नक्सलियों ने सरेंडर किया है उनके नाम अखिलेश उर्फ अजय कोरवा निवासी सामरीपाट, अखिलेश कोरवा उर्फ मिथिलेश निवासी सामरीपाट, जंगली कोरवा उर्फ विक्रम निवासी सामरीपाट,बीरसाय कोरवा निवासी सामरीपाट, दिनेश कोरवा निवासी सामरीपाट, जयप्रकाश कोरवा उर्फ निर्मल निवासी सामरीपाट,झालू कोरवा उर्फ प्रवीण निवासी सामरीपाट, जवाहिर सिंह और सुनवा कोरवा निवासी सामरीपाट ने आत्मसमर्पण किया है. छत्तीसगढ़ में अब तक लगभग 600 नक्सली सरेंडर कर चुके हैं.

नक्सलियों के गढ़ में पहुंचे एसपी शलभ सिन्हा

बुढ़ापहाड़ हुआ नक्सल मुक्त:बलरामपुर जिले के झारखंड से लगे सीमावर्ती इलाकों में नक्सलियों की सक्रियता खत्म करने सुरक्षाबलों की टीम लगातार काम कर रही है. CRPF और बलरामपुर जिले की पुलिस संयुक्त टीम बनाकर अभियान चला रही है. नक्सलियों के कैंप भी ध्वस्त किए गए हैं. बुढ़ापहाड़ को नक्सल मुक्त करने का दावा सुरक्षाबलों ने किया है.

Chhattisgarh Election 2023 जानिए क्या है दंतेवाड़ा विधानसभा सीट का हाल

Last Updated : Apr 25, 2023, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details