बलरामपुरः चांदो थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खजुरियाडीह के महिला सरपंच को नक्सली के नाम पर धमकी देने का मामला सामने आया था. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पूर्व नक्सली कमांडर विनय उर्फ प्रवीण उर्फ नेपाली को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसके साथ को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
नक्सलियों ने पर्चे फेंककर सरपंच से 10 लाख रुपए की मांग की थी. पैसे नहीं देने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई थी. सरपंच संगीता पैकरा को 2-3 फरवरी की रात को अज्ञात व्यक्ति ने पर्चा फेंककर 10 लाख रुपए की मांग की थी. सरपंच ने इसकी शिकायत थाने में की थी. पुलिस लगातार इस मामले की विवेचना कर रही थी. इस मामले में पुलिस ने भादवी के तहत अपराध पंजीबद्ध किया था. पुलिस ने प्रकरण में शामिल चार आरोपियों को जो नक्सली सहयोगी थे उन्हें कुछ दिन पहले ही गिरफ्तार किया था.