बलरामपुर:जिले में पिछले दो दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है. इस बीच पिछले 24 घंटे से मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. जिले की सभी नदियां उफान पर हैं. नदियों में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए आसपास के गांव में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. जिला प्रशासन सभी मुख्य मार्गों पर नजर रखे हुए हैं. मौसम विभाग ने जिले में अलर्ट जारी किया है, जिसके बाद से ही नदियों के एनीकट के सारे गेट खोल दिए गए हैं. इस दौरान गांव में एक युवक नदी के तेज बहाव में फंस गया था, जिसे ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया.
बलरामपुर में नदियां उफान पर पढ़ें- बलरामपुर: लगातार हो रही बारिश ने मचाया हाहाकार, पुल पर फंसे पेड़ से आवागमन बाधित
जिले में विधायक बृहस्पति सिंह के गांव गम्हरिया में एक युवक नदी के तेज बहाव में फंस गया. इस दौरान ग्रामीणों की मदद से युवक को सकुशल बाहर निकाला गया. शाम होते ही अचानक नदी का पानी बढ़ गया. इस वजह से युवक को पानी के बहाव का अंदाजा नहीं हो पाया और वो बाइक समेत पानी में उतर गया. काफी मशक्कत के बाद युवक को बाहर निकाला गया.
कई जिलों में अलर्ट जारी
छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है, जिसके कारण बाढ़ की स्थिति बन गई है. कई जिलों के निचले इलाकों में बारिश का पानी घरों में घुस गया है. ग्रामीण अंचलों में कई आशियाने बाढ़ में बह गए. छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. साथ ही पुलिस जवान, CRPF और SDRF की टीम राहत बचाव कार्य में लगी हुई है. प्रदेश के कई जिलों में नदियों के बढ़े जलस्तर के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. सभी छोटे-बड़े जलाशय भी लगभग भर चुके हैं. आलम ये है कि बड़ी मात्रा में एकत्रित पानी को छोड़ना पड़ रहा है.