बलरामपुर:बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर-वाराणसी मार्ग पर डीजल से भरा हुआ टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. इसके बाद वाहन में भीषण आग लग गई. मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. यह घटना दोपहर 3 बजे के करीब की है. सूचना मिलने पर पुलिस की टीम और फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटना स्थल पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया. इस घटना में अबतक कोई भी जनहानि नहीं हुई है.
वाड्रफनगर में डीजल टैंकर पलटने के बाद लगी भीषण आग, ड्राइवर और खलासी सुरक्षित - Diesel tanker overturned in Balrampur
वाड्रफनगर में आज अचानक एक डीजल लोड टैंकर अचानक दुर्घटना ग्रस्त हो गया. जिसके बाद वाहन में भीषण आग लग गई. मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को दी. डीजल टैंकर के ड्राइवर और खलासी सुरक्षित हैं.
![वाड्रफनगर में डीजल टैंकर पलटने के बाद लगी भीषण आग, ड्राइवर और खलासी सुरक्षित diesel tanker fire](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-14674603-thumbnail-3x2-im.jpg)
डीजल टैंकर में आग
यह भी पढ़ें:कोरबा पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाई, चोरी के रकम के लिए हुई थी हत्या
जानकारी के मुताबिक, वाड्रफनगर में आज अचानक एक डीजल लोड टैंकर अचानक दुर्घटना ग्रस्त हो गया. जिसके बाद वाहन में भीषण आग लग गई. मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को दी. इस घटना में फिलहाल कोई जनहानि नहीं हुई है. डीजल टैंकर के ड्राइवर और खलासी सुरक्षित हैं. उन्होंने किसी तरह वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई. घटना के बाद सैंकड़ों की संख्या में लोग मौके पर आ गए थे.