छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुरः धान की तर्ज पर महुआ खरीदी की मांग, खुले बाजार में बिचौलिए उठा रहे फायदा - enonomy of farmars

जानकारों की मानें तो धान आदि की तरह यदि महुआ की खरीदी भी शासकीय दरों पर होने से ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगी.

धान की तर्ज पर महुआ खरीदी की मांग, खुले बाजार में बिचौलिए उठा रहे फायदा

By

Published : May 8, 2019, 10:44 AM IST

बलरामपुरः महुआ का सीजन शुरू हो चुका है और ग्रामीण इसे चुनने में जुट गए हैं. महुआ वनांचल के लोगों का आय का एक बड़ा स्त्रोत माना जाता है. जिसके कारण अब छत्तीसगढ़ में धान की तरह महुआ की खरीदी दर बढ़ाने की मांग उठने लगी है.

धान की तर्ज पर महुआ खरीदी की मांग, खुले बाजार में बिचौलिए उठा रहे फायदा धान की तर्ज पर महुआ खरीदी की मांग, खुले बाजार में बिचौलिए उठा रहे फायदा

इन दिनों ग्रामीण सुबह से ही इसे बीनने का काम शुरू कर देते हैं. साथ ही प्रत्येक दिन इसको सुखा कर खुले बाजारों में 40 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेचते हैं.

सुबह से महुआ चुनने में लग जाते हैं ग्रामीण
ग्रामीण महुआ चुनने का यह काम सुबह तीन बजे से दोपहर 2 बजे तक करते हैं और बाद में इसे बाजार में औने-पौने दामों पर व्यवसायियों को बेच देते हैं. इसके बाद कारोबारी इसे ज्यादा दामों पर बाजारों में बेचते हैं.

अवैध शराब में निर्माण में आएगी कमी
जानकारों की मानें तो धान आदि की तरह यदि महुआ की खरीदी भी शासकीय दरों पर होने से ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगी. वहीं ग्रामीण महुआ के पेड़-पौधों को भी संरक्षित करेंगे. इसके साथ महुआ से बनने वाली अवैध शराब के निर्माण में भी कमी आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details