छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बाबा बनकर उपसरपंच से लूट, शांति पाठ के बाद नदी में धक्का देकर भागे आरोपी - शंकरगढ़ पुलिस

बलरामपुर के शंकरगढ़ में पूजा-पाठ कराने के बहाने नकली बाबा ने उपसरपंच से लूट की वारदात को अंजाम दिया. घर में शांति पाठ के बाद नदी में धक्का देकर आरोपी फरार हो गए थे. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Looted from Shankargarh Upsarpanch of Balrampur
जब्त गाड़ी

By

Published : Dec 15, 2020, 2:29 PM IST

बलरामपुर:जिले में पूजा-पाठ कराने के नाम पर लोगों से लूट की खबर सामने आयी है. दो अलग-अलग राज्यों के ढोंगी बाबाओं ने संत का भेष बनाकर उपसरंपच के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. पुलिस ने एक आरोपी को कार के साथ जशपुर जिले के गिरफ्तार किया है.

आरोपी

पढ़ें- कोरबा: RTI के तहत जानकारी नहीं देने पर निगम के जनसूचना अधिकारी पर लगा 25 हजार का जुर्माना

बलरामपुर के शंकरगढ़ के उपसरपंच रूपेश अग्रवाल से दो लोगों ने बाबा बनकर लूट की है. उपसरपंच के घर से लगभग दो लाख रुपये नकद, एक चांदी की मूर्ति और सोने की चेन लूट ली है. तीनों ही आरोपी दिल्ली और रीवा शहर के रहने वाले बताए जा रहे हैं. शंकरगढ़ पुलिस से जानकारी मिली है कि उपसरपंच रूपेश अग्रवाल ने घर में शांति का पाठ कराने के लिए तीन बाबाओं को बुलाया था. दिल्ली के आरोपी का नाम संजय शर्मा उर्फ सच्चिदानंद और रीवा के आरोपियों का नाम आशुतोष सिंह, संजय मिश्रा बताया गया है. उन्होंने उपसरपंच के यहां पूजा कराने के बाद नदी में विसर्जन के समय उन्हें पानी में धक्का दे दिया था.

एक आरोपी गिरफ्तार

पीड़ित सरपंच ने नजदीकी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. शिकायत पर एक्शन लेते हुए शंकरगढ़ पुलिस ने घटना में उपयोग की गई गाड़ी सहित एक आरोपी आशुतोष सिंह को जसपुर जिले से धरदबोचा है. आरोपी के पास से पुलिस ने 10 हजार रुपये नकद के साथ चांदी की मूर्ति बरामद कर ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details