छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुर: शिक्षक से बाइक और मोबाइल लूट कर भागे तीन आरोपी गिरफ्तार - loot accused arrested

लूट की वारदात में शामिल 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : May 16, 2019, 8:41 AM IST

बलरामपुर: जिले में 13 मई को शिक्षक के साथ हुई लूट की वारदात में शामिल 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटी गई बाइक और मोबाइल भी जब्त कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

लूट के आरोपी गिरफ्तार

लूट के आरोपी गिरफ्तार
मामला बसंतपुर थाने क्षेत्र का है, जहां 13 मई को 3 आरोपियों ने एक शिक्षक के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था. पीड़ित शिक्षक ने इसकी शिकायत पुलिस में की थी, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी कर तीनों आरोपियों को एक मंदिर से गिरफ्तार कर लिया है.

शिक्षक से की थी लूट
पुलिस ने बताया कि तीनों युवक अलग-अलग जगहों के रहने वाले हैं और गैंग बनाकर लूट की घटना को अंजाम देते थे. घटना के दिन तीनों आरोपियों ने नकाब पहनकर शिक्षक सदन सिंह से लूट की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपियों ने शिक्षक से मोबाइल, बाइक सहित 1000 रुपए की लूट की थी. घटना के बाद से ही आरोपी फरार थे जिसे बुधवार को पुलिस ने पकड़ लिया है. ये तीनों आरोपी झारखंड, मनेंद्रगढ और त्रिकुण्डा के रहने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details