बलरामपुरः कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए टोटल लॉकडाउन की अवधि में विस्तार किया गया है. कलेक्टर श्याम धावड़े ने आदेश जारी करते हुए जिले में 23 मई की रात 12 बजे तक कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. कलेक्टर ने बताया कि इस दौरान जिले की सभी सीमाएं सील रहेगी. इस बीच अतिआवश्यक सेवाओं को छूट दी गई है. इसके अलावा अन्य गतिविधियों पर रोक लगी रहेगी.
कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी
बलरामपुर में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. बुधवार को बलरामपुर जिले में कोरोना के 465 नए मरीज मिले हैं. उपचार के दौरान तीन मरीजों की मौत हो गई. जिले में अब तक 14 हजार 173 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. इस बीच 10 हजार 288 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं. जिले में अबतक 82 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.