छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुर में 23 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन - कोरोना संक्रमण

बलरामपुर में लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दिया गया है. कलेक्टर श्याम धावड़े ने 23 मई की रात 12 बजे तक जिले को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. इस दौरान जिले की सभी सीमाएं सील रहेगी. अतिआवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है.

Balrampur District Office
बलरामपुर जिला कार्यालय

By

Published : May 13, 2021, 10:12 PM IST

बलरामपुरः कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए टोटल लॉकडाउन की अवधि में विस्तार किया गया है. कलेक्टर श्याम धावड़े ने आदेश जारी करते हुए जिले में 23 मई की रात 12 बजे तक कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. कलेक्टर ने बताया कि इस दौरान जिले की सभी सीमाएं सील रहेगी. इस बीच अतिआवश्यक सेवाओं को छूट दी गई है. इसके अलावा अन्य गतिविधियों पर रोक लगी रहेगी.

कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी

बलरामपुर में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. बुधवार को बलरामपुर जिले में कोरोना के 465 नए मरीज मिले हैं. उपचार के दौरान तीन मरीजों की मौत हो गई. जिले में अब तक 14 हजार 173 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. इस बीच 10 हजार 288 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं. जिले में अबतक 82 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

बेमेतरा में लॉकडाउन के नियम तोड़ने वालों से वसूला गया 11 लाख रुपये का जुर्माना

इन्हें मिलेगी छूट

कलेक्टर के जारी आदेश के मुताबिक सभी प्रकार के मंडियों, थोक, फुटकर और अन्य दुकानें बंद रहेंगी. किसान उत्पादकों को सप्लाई की शर्तों के साथ फल, सब्जी, अंडा, चावल, दाल, आटा, खाद्य तेल, नमक की सप्लाई गली मोहल्लों में ठेले वालों के माध्यम से करनी होगी. इसके लिए सुबह 6:00 बजे से 2:00 तक का समय निर्धारित किया गया है. इस दौरान कोरोना गाइडलाइंस का पालन अनिवार्य होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details