छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुर: शुरू हुआ बिचौलियों का खेल, धनवार बॉर्डर से एक ट्रक अवैध धान जब्त - बलरामपुर में अवैध धान जब्त

छत्तीसगढ़ में 1 दिसंबर से धान खरीदी शुरू हो रही है. इससे पहले ही बलरामपुर में बिचौलिए सक्रिय हो गए हैं, दूसरे राज्यों से अवैध धान छत्तीसगढ़ में लाने का सिलसिला शुरू हो गया है. पुलिस ने धनवार बॉर्डर पर एक ट्रक अवैध धान को जब्त किया है, ट्रक में कुल 632 बोरी धान लोड था.

llegal paddy seized
धनवार बॉर्डर से एक ट्रक अवैध धान जब्त

By

Published : Nov 25, 2020, 6:26 PM IST

Updated : Nov 25, 2020, 10:17 PM IST

बलरामपुर:छत्तीसगढ़ में 1 दिसंबर से धान की खरीदी शुरू होने वाली है. लेकिन इससे पहले ही बलरामपुर में बिचौलिये सक्रिय हो गए हैं. झारखंड, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश 3 राज्यों से घिरे हुए बलरामपुर जिले में अवैध धान की आवक शुरू हो गई है. राज्य की सीमा से अवैध धान बलरामपुर जिले में लाया जा रहा है.

धनवार बॉर्डर से एक ट्रक अवैध धान जब्त

बसंतपुर पुलिस की टीम ने राजस्व की टीम के साथ अवैध धान परिवहन कर रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है. धनवार बैरियर से एक ट्रक अवैध धान जब्त किया गया है. ट्रक में कुल 632 बोरी धान लोड था, जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है.

पढ़ें-बलरामपुर: सामरी में जोरों पर बॉक्साइट उत्खनन का काम, पीएम से लेकर सीएम को पत्र

एक सप्ताह में दूसरी बड़ी कार्रवाई

धनवार बैरियर के पास ट्रक की जांच कर रही टीम ने जब ट्रक ड्राइवर से धान के संबंध में दस्तावेज मांगे. ड्राइवर के पास धान के संबंध में कोई भी उचित दस्तावेज नहीं थे, दस्तावेज नहीं मिलने पर जांच टीम ने ट्रक को जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी है. बता दें कि पिछले 1 सप्ताह के अंदर बलरामपुर में अवैध धान के मामले में यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है. इससे पहले रामानुजगंज पुलिस ने चार ट्रक अवैध धान जब्त किए थे.

Last Updated : Nov 25, 2020, 10:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details