छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Thunderstorm in Balrampur: बलरामपुर में गरज चमक के साथ चली धूल भरी आंधी

Balrampur weather changed: बलरामपुर में रविवार को अचानक मौसम बदल गया. तेज हवाएं और आंधी-तूफान से कई जगह पेड़ उखड़ गए. कुछ इलाकों में छोटी-मोटी दुकानें भी उड़ गई.

thunderstorm in Balrampur
बलरामपुर में आंधी तूफान के साथ हल्की बारिश

By

Published : May 2, 2022, 12:54 PM IST

Updated : May 2, 2022, 1:41 PM IST

बलरामपुर:छत्तीसगढ़ के बलरामपुरजिले में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया है. मई महीने की शुरुआत में आसमान पर छाए बादलों के कारण उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है. हालांकि आंधी-तूफान के कारण कई इलाकों में पेड़ उखड़ गए हैं. कुछ जगहों पर छोटी दुकानें भी उड़ गई. जिला मुख्यालय से नजदीक सोनहरा गांव में पेड़ उखड़ कर धराशाई हो गए. रामानुजगंज के चोर पहरी घाट के पास सड़क किनारे लकड़ी और प्लास्टिक के छप्पर से बनी छोटी सी दुकान भी उखड़ गई.

chhattisgarh weather forecast: छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में बरसेंगे बदरा

आंधी-तूफान से उखड़े पेड़: बलरामपुर में गरज-चमक के साथ ही तेज आंधी-तूफान चलने से ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर पेड़ गिरने से राहगीरों को परेशानी हुई. ग्रामीणों ने गिरे पेड़ों को सड़क से उठाकर साइड किया. इसके बाद आवागमन शुरू हुआ. आंधी-तूफान के साथ ग्रामीण इलाकों में कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी भी हुई.

Storm And Rain in Sukma: सुकमा में कहर बनकर गिरी बारिश में 4 मवेशियों की मौत, स्कूलों के उड़े छत

बलरामपुर का मौसम बदला: बलरामपुर में मई के पहले दिन का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक रहा. न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहा. दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक आने वाले दिनों में तीखी धूप के साथ गर्मी बढ़ेगी साथ ही लू भी चलेगी.

Last Updated : May 2, 2022, 1:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details