बलरामपुर: बलरामपुर में एक वहशी ने बिस्किट और टॉफी का लालच देकर 5 साल की बच्ची से रेप की वारदात को अंजाम दिया. पूरी घटना 2 जुलाई की है जब बच्ची अपने घर के बाहर अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी. तब आरोपी ने उसे बिस्किट और टॉफी का लालच दिया. फिर उसे जंगल में ले गया. जहां उसने इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया. बालिका ने पूरी बात अपने परिजनों को बताई जिसके बाद पीड़िता के परिजन रामानुजगंज में केस दर्ज कराया. थाना प्रभारी ने इस केस में तत्परता से कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसके बाद उसे रामानुजगंज कोर्ट में पेश किया गया
दोषी को आजीवन कारवास की सजा
इस केस को रामानुजगंज कोर्ट ने गंभीरता से लिया और आरोपी को इस घटना का दोषी पाया. जिसके बाद उसे महज 39 दिनों के अंदर आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. कोर्ट ने आरोपी पर 50 हजार रुपये का अर्थ दंड भी लगाया है. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत इस केस में कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार किया है.