छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Balrampur News : लाल उमेद सिंह होंगे बलरामपुर के नए एसपी, मोहित गर्ग का ट्रांसफर - सिद्धार्थ तिवारी

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी लाल उमेद सिंह को बलरामपुर जिले का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. शुक्रवार को छत्तीसगढ़ शासन गृह विभाग की तरफ से यह आदेश जारी किया गया है.

Lal Umed Singh will be the new SP of Balrampur
लाल उमेद सिंह होंगे बलरामपुर के नए एसपी

By

Published : May 26, 2023, 8:10 PM IST

बलरामपुर:छत्तीसगढ़ में आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. इस तबादले के तहत बलरामपुर के एसपी भी बदले गए हैं. वर्तमान में यहां के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग का जगदलपुर छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की 19वीं वाहिनी में सेनानी ट्रांसफर किया गया है. उनकी जगह अब बलरामपुर जिले की कमान लाल उमेद सिंह को दी गई है. यह आदेश छत्तीसगढ़ गृह विभाग की तरफ से जारी किए गए हैं.


कितने दिनों तक एसपी रहे मोहित गर्ग : मोहित गर्ग को छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल में 19वीं वाहिनी में जगदलपुर में सेनानी की जिम्मेदारी दी गई है. बता दें कि मोहित गर्ग अप्रैल 2022 से लेकर मई 2023 तक 13 महीने तक बलरामपुर जिले में पुलिस अधीक्षक के पद पर रहे. उन्होंने जिले के सीमावर्ती नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का सघन दौरा किया. साथ ही बलरामपुर जिले में सायबर अपराध को नियंत्रित करने के लिए अहम कदम भी उठाए.

ये भी पढ़ें-

बलरामपुर में कबाड़ में तब्दील होता जा रहा है वेस्ट कलेक्शन रिक्शा

पारंपरिक फसलों के अलावा किसान कर रहे तरबूज की खेती, हो रहा बंपर फायदा

बेमौसम बारिश के कारण कन्हर नदी का बढ़ा जलस्तर, पेयजल समस्या होगी दूर

सरगुजा रेंज में भी बदले गए एसपी :वहीं अगर सरगुजा रेंज की बात करें तो भावना गुप्ता को पुलिस अधीक्षक जिला सरगुजा से हटाकर बेमेतरा जिले की कमान सौंपी गई है. दंतेवाड़ा एसपी सिद्धार्थ तिवारी को ट्रांसफर करके पुलिस अधीक्षक मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर का जिम्मा दिया गया है. पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा को सुकमा जिले से हटाकर पुलिस अधीक्षक जिला सरगुजा बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details