बलरामपुर:पत्रकार कमल शुक्ला के ऊपर शनिवार को कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया था. हमले के बाद चारों तरफ से इसकी आलोचना हो रही है. जिले से लेकर प्रदेश के पत्रकार कमल शुक्ला के साथ खड़े हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के ऊपर पत्रकार पर हमला करने का आरोप लगा है. जिले के सभी पत्रकार कार्रवाई के लिए एकजुट हो गए हैं. बलरामपुर के पत्रकारों ने भी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
पखांजूर: युवा बेरोजगार मंच ने पीएम मोदी का मनाया जन्मदिन
प्रदेश के कई इलाकों में लोग पत्रकार पर हमले को लेकर विरोध जता रहे हैं. वहीं मामले में जिला कांग्रेस के प्रवक्ता सुनील सिंह का कहना है कि जिन लोगों ने पत्रकार पर हमला किया है, वो कांग्रेसी नहीं हो सकते हैं. सुनील सिंह पत्रकारों के साथ खड़े होने की बात कह रहे हैं. साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
जमीन विवाद को लेकर युवक पर जानलेवा हमला, 1 आरोपी गिरफ्तार, 3 की तलाश जारी