छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुर में झारखंड की युवती से दुष्कर्म, बजरंग दल ने कहा 'लव-जेहाद' - sexual abuse

झारखंड के गढ़वा जिले के ग्राम गढ़िया की युवती से यौन शोषण (sexual abuse) का मामला सामने आया है. इस केस में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि बजरंग दल ने इसे लव जिहाद (love jihad) बताया है

Physical abuse in Balrampur by seducing Vati
बलरामपुर में लव जेहाद का मामला

By

Published : Sep 5, 2021, 9:14 PM IST

बलरामपुरः झारखंड के गढ़वा जिले के ग्राम गढ़िया थाना भंडरीया में युवती को बहला-फुसला कर शारीरिक शोषण (sexual abuse) का मामला सामने आया है. इस केस को लेकर बजरंग दल बलरामपुर के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इसे लव-जेहाद (love jihad) का मामला बताते हुए रामानुजगंज थाने का घेराव किया और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ IPC, CRPC की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है.

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं बलरामपुर के रामानुजगंज थाना पहुंच कर पुलिस को बताया कि पीड़िता के साथ झूठे वादे करते हुए आरोपी ने जबरिया दुष्कर्म किया. पीड़िता हिंदू धर्म की युवती (Hindu girl) है. उन्होंने बताया कि आरोपी युवक बलरामपुर जिले के विजयनगर का रहने वाला है, जो कि बाइक पर घूम-घूम कर कुर्सी प्लास्टिक (plastic) का सामान बेचने का काम करता है. वह लगातार पीड़िता के गांव में जाता रहता था.

इसी बीच युवक ने उसे अपने प्रेम-प्रसंग के जाल में फंसा लिया और उसके साथ में शारीरिक शोषण (physical torture) करता रहा. रक्षाबंधन से 1 दिन पहले उसे जामवंतपुर बुला कर वहां से अपने साथ तातापानी के जंगल में लेकर गया. जहां आरोपी ने युवती के साथ मारपीट की और जबरन बलात्कार किया.

LIVE BREAKING: रायपुर की पुरानी बस्ती में धर्मांतरण को लेकर हंगामा

परिजनों से पीड़िता ने सुनाई आप बीती

युवती इस क्षेत्र से अनजान होने के कारण अंबिकापुर चली गई थी. किसी तरीके से वापस अपने घर आई और अपने माता-पिता को बातें बताई. आज न्याय के लिए गुहार लगाने अपनी मां के साथ थाना रामानुजगंज पहुंची हुई थी. बजरंग दल के कार्यकर्ता इसे लव जिहाद बताते हुए थाना प्रभारी राजेश खलको के यहां शिकायत की. थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में आवेदन आया है. आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध करके मामले को विवेचना में लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details