छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुर जिले में 'आधी आबादी' को खतरा, 20 दिन में 9 किशोरियों के साथ दुष्कर्म - Balrampur police action

बलरामपुर जिले में दुष्कर्म की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. पिछले 20 दिनों में जिले में 9 नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म हुआ.

increasing incidence of rape in balrampur
बलरामपुर में बढ़ रही रेप की घटनाएं

By

Published : Oct 21, 2020, 11:28 AM IST

Updated : Oct 21, 2020, 12:30 PM IST

बलरामपुर: सरगुजा संभाग का बलरामपुर जिला आधी आबादी के लिए अब सुरक्षित नहीं रह गया है. यहां पिछले 20 दिनों में दुष्कर्म की 9 वारदातें हो चुकी हैं. वाड्रफनगर में 2, कुसमी में 1, राजपुर में 1, बसंतपुर में 1, बलरामपुर में 1, रघुनाथनगर में 2 नाबालिग किशोरियों के साथ दुष्कर्म की घटना के बाद बोरियो थानाक्षेत्र में भी अब नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना घटी है.

बलरामपुर में बढ़ रही रेप की घटनाएं

13 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म

ताजा मामला 18 अक्टूबर का है. जहां बरियो पुलिस चौकी क्षेत्र में 13 साल की नाबालिग के साथ उसी के पड़ोसी ने दुष्कर्म किया और फरार हो गया. हैरान करने वाली बात ये है कि आरोपी पड़ोसी ने इस घटना को उस वक्त अंजाम दिया, जब नाबालिग उसके घर पूजा के लिए फूल तोड़ने गई थी. 30 साल के आरोपी प्रमोद शुक्ला ने धमका कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. नाबालिग ने घटना के 2 दिनों बाद परिजनों को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद मंगलवार को बोरियो चौकी पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया.

बलरामपुर में बढ़ रही रेप की घटनाएं

आपको बताते हैं कि इससे पहले कब और कहां जिले में दुष्कर्म की घटनाएं घटीं.

16 अक्टूबर

बलरामपुर: 16 साल की नाबालिग से रेप, वारदात के बाद पीड़िता ने की जहर खाकर खुदकुशी की कोशिश

वाड्रफनगर में 16 साल की नाबालिग से रेप की वारदात को अंजाम दिया गया है. वारदात 16 अक्टूबर की बताई जा रही है. आरोप है कि 16 साल की बच्ची को आरोपी ने फोन करके अपने पास बुलाया और उसके साथ बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया.पीड़िता अपने साथ हुए इस गलती को नहीं सह पाई और उसने अपने परिजनों को बिना बताए जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की.जहर खाने के बाद परिजनों को पता चला तो उन्होंने तत्काल उसे स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.

15 अक्टूबर

बलरामपुर में फिर हैवानियत, जान से मारने की धमकी देकर नाबालिग से रेप, 2 दिन में 5वीं वारदात

13 अक्टूबर की सुबह पीड़िता को उसकी सहेली अपने साथ घर ले गई थी. सहेली के घर से कुछ दूरी पर आरोपी युवक एक सुनसान घर में मौजूद था. आरोपी पीड़िता को जबरदस्ती अपने साथ घर ले गया. उसे जान से मारने की धमकी दी और उससे रेप की वरदात को अंजाम दिया. काफी देर तक बेटी के घर वापस न लौटने से परेशान मां उसी मकान में पहुंची. जहां बेटी बेहोश थी. मां ने उसे उठाया और अपने साथ घर ले गई. जिसके बाद पीड़ित परिवार ने बलरामपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

13 अक्टूबर

बलरामपुर: 5 साल की मासूम से 14 साल के लड़के ने किया रेप, 13 दिन के अंदर तीसरी घटना

वाड्रफनगर में पांच साल की मासूम के साथ दुष्कर्म हुआ है. पिता की शिकायत के बाद पुलिस ने 14 साल के लड़के को गिरफ्तार किया है. पिता के मुताबिक पड़ोस में रहने वाला नाबालिग मछली मारने के बहाने उसकी बेटी को लेकर गया था. 13 दिन के अंदर जिले में दुष्कर्म की ये तीसरी घटना है.बच्ची ने घटना की जानकारी अपने परिवार को दी. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है.

3 अक्टूबर

14 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म

बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर पुलिस चौकी अंतर्गत 14 वर्षीय नाबालिग के साथ बलात्कार की घटना सामने आई थी. जिसमें पीड़िता के पिता और पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपयों को गिरफ्तार किया. दरअसल पीड़ित नाबालिग मिट्टी लेने के लिए जंगल गई हुई थी, उसी दौरान दोनों आरोपियों ने उसका रास्ता रोककर जबरदस्ती मारपीट की और उसके साथ बलात्कार किया और नाबालिग को नशे की गोली खिलाकर फरार हो गए.

3 अक्टूबर

छत्तीसगढ़ के इस मंत्री ने दिया विवादित बयान, कहा- 'बलरामपुर में रेप की घटना छोटी'

इस घटना ने उस वक्त तूल ले लिया जब नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया ने एक पत्रकार वार्ता के दौरान दुष्कर्म की वारदात को एक छोटी घटना बता दिया. मंत्री से जब बलरामपुर में किशोरी के साथ हुए दुष्कर्म मामले को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ये छोटी घटना है. इसके बाद वे अपने बयान को सुधारते हुए भी नजर आए.

19 सितंबर

बलरामपुर: 6 साल की मासूम से अधेड़ ने किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

जिले के शंकरगढ़ थाना इलाके में मानवता को शर्मशार कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां अधेड़ ने 6 साल की बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया है. घटना के बाद से बच्ची सदमे में चली गई है. वहीं परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने शराब के नशे में घटना को अंजाम दिया है.

22 सितंबर

बलरामपुर : नाबालिग लड़की के अपहरण के आरोप में युवक गिरफ्तार

जिले के बरियो पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिधमा से एक नाबालिग के अपहरण के केस में पुलिस ने आरेापी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से नाबालिग लड़की को भी बरामद कर लिया है. पुलिस ने बताया की आरोपी का नाम समरेंद्र धोबी है, उसने दो दिन पहले गांव की नाबालिग लड़की को रात में अगवा कर अपने साथ ले गया. सुबह जब परिजनों ने देखा तो उनकी बेटी घर से गायब थी. उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस की टीम तत्काल केसवपुर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और नाबालिग लड़की को भी बरामद कर लिया है.

Last Updated : Oct 21, 2020, 12:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details