छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सीएम बघेल के विधानसभावार दौरा से पहले बलरामपुर गौठानों का निरीक्षण करने पहुंचे प्रभारी सचिव - बलरामपुर गौठानों का निरीक्षण करने पहुंचे प्रभारी सचिव

4 मई से सीएम बघेल विधानसभावार दौरा करने जा रहे हैं. इससे पहले बलरामपुर में नरवा घुरवा बाड़ी योजना का जायजा लेने बलरामपुर प्रभारी सचिव अवनीश कुमार शरण (Inspection of Narva Ghurwa Bari scheme in Balrampur) पहुंचे.

Balrampur incharge secretary Avnish Kumar Sharan
बलरामपुर प्रभारी सचिव अवनीश कुमार शरण

By

Published : Apr 30, 2022, 5:20 PM IST

बलरामपुर: बलरामपुर जिले के प्रभारी सचिव अवनीश कुमार शरण ने बलरामपुर के राजपुर का दौरा किया. इस दौरान वे ग्राम पंचायत गोपालपुर में गौठान का निरीक्षण करने पहुंचे. महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्माण किए जा रहे केंचुआ खाद और तेल मिल बाड़ी का भी निरीक्षण किया. स्व-सहायता समूह की महिलाओं से बातचीत कर काम में तेजी लाने की हिदायत दी. अवनीश शरण के निरीक्षण के दौरान जिले के कलेक्टर कुंदन कुमार, सीईओ जिला पंचायत रीता यादव और जिला प्रशासन की टीम भी गौठान पहुंची. (Inspection of Narva Ghurwa Bari scheme in Balrampur)

यह भी पढ़ें;बलरामपुर दौरे पर प्रभारी मंत्री शिव डहरिया, सीएम बघेल के बलरामपुर दौरे की तैयारियों का लिया जायजा

सीएम का विधानसभावार दौरा:4 मई से सीएम भूपेश बघेल का छत्तीसगढ़ के सभी विधानसभा में दौरा होना है. भूपेश बघेल का पहला दौरा बलरामपुर जिले से शुरू होगा. सीएम रामानुजगंज सामरी विधानसभा का दौरा करेंगे और शासन की महत्वकांक्षी योजना नरवा घुरवा बाड़ी योजना की जमीनी हकीकत जानेंगे. सीएम दौरे को लेकर जिला प्रशासन सहित सभी विभाग की टीम तैयारियों में जुट गई हैं. भूपेश बघेल के दौरे से पहले कई IAS को जिलों का प्रभारी सचिव बनाया गया है. जो सीएम के दौरे से पहले सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी लेकर सीएम को फीडबैक देंगे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details