बलरामपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 'लोकवाणी' की सातवीं कड़ी में छात्र-छात्राओं को आगामी परीक्षा की तैयारी को लेकर शुभकामनाएं दी. इसके साथ ही उन्होंने स्टूडेंट्स को परीक्षा संबंधी तैयारी मजबूत करने की सलाह दी. कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर समेत सभी अधिकारी मौजूद रहे. इस कार्यक्रम को स्टूडेंट्स और अभिभावकों ने बड़ी उत्साह के साथ सुना.
सीएम बघेल ने अपने छात्र जीवन के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि, 'मुझे परीक्षा से कभी डर नहीं लगा. आप सभी छात्र-छात्राएं डर का त्याग कर साहस के साथ परीक्षा में शामिल हों. साथ ही अपने परिश्रम पर भरोसा रखें'. उन्होंने छात्र-छात्राओं के परीक्षा प्रबंधन पर पूछे गए सवालों का न केवल जवाब दिया, बल्कि कई सुझाव भी बच्चों के साथ साझा किए.
'बच्चों पर दवाब न बनाने की सलाह'
मुख्यमंत्री ने बच्चों को तनाव मुक्त होकर परीक्षा देने और भावी परिणामों की चिंता का त्याग करने को कहा. उन्होंने अभिभावकों से भी बच्चों को परीक्षा के दौरान पूरा सहयोग करने का आग्रह किया है. साथ ही यह भी कहा कि, 'अभिभावक ज्यादा नंबर लाने के लिए बच्चों पर किसी भी प्रकार का दबाव न बनाएं. परीक्षा प्रबंधन पर अपनी बात आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री ने बच्चों को परीक्षा के दौरान हल्का भोजन, व्यायाम करने साथ ही मोबाईल और TV से दूर रहने की सलाह दी. इसके आलावा मन और दिमाग को शांत रखने को कहा'.