छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

तनाव और भय मुक्त होकर परीक्षा दें विद्यार्थी: सीएम भूपेश - Lokvani program

लोकवाणी की सातवीं कड़ी में सीएम भूपेश बघेल ने परीक्षा को लेकर स्टूडेंट्स से की चर्चा.

lokvani program
लोक-वाणी की सातवीं कड़ी

By

Published : Feb 9, 2020, 5:28 PM IST

बलरामपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 'लोकवाणी' की सातवीं कड़ी में छात्र-छात्राओं को आगामी परीक्षा की तैयारी को लेकर शुभकामनाएं दी. इसके साथ ही उन्होंने स्टूडेंट्स को परीक्षा संबंधी तैयारी मजबूत करने की सलाह दी. कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर समेत सभी अधिकारी मौजूद रहे. इस कार्यक्रम को स्टूडेंट्स और अभिभावकों ने बड़ी उत्साह के साथ सुना.

सीएम बघेल ने अपने छात्र जीवन के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि, 'मुझे परीक्षा से कभी डर नहीं लगा. आप सभी छात्र-छात्राएं डर का त्याग कर साहस के साथ परीक्षा में शामिल हों. साथ ही अपने परिश्रम पर भरोसा रखें'. उन्होंने छात्र-छात्राओं के परीक्षा प्रबंधन पर पूछे गए सवालों का न केवल जवाब दिया, बल्कि कई सुझाव भी बच्चों के साथ साझा किए.

'बच्चों पर दवाब न बनाने की सलाह'
मुख्यमंत्री ने बच्चों को तनाव मुक्त होकर परीक्षा देने और भावी परिणामों की चिंता का त्याग करने को कहा. उन्होंने अभिभावकों से भी बच्चों को परीक्षा के दौरान पूरा सहयोग करने का आग्रह किया है. साथ ही यह भी कहा कि, 'अभिभावक ज्यादा नंबर लाने के लिए बच्चों पर किसी भी प्रकार का दबाव न बनाएं. परीक्षा प्रबंधन पर अपनी बात आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री ने बच्चों को परीक्षा के दौरान हल्का भोजन, व्यायाम करने साथ ही मोबाईल और TV से दूर रहने की सलाह दी. इसके आलावा मन और दिमाग को शांत रखने को कहा'.

'लक्ष्य तक पहुंचने से कोई रोक नहीं सकता'
मुख्यमंत्री ने कहा कि, 'राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से युवाओं को भारत की संविधान, संस्कृति, प्रदेश की अस्मिता, ग्राम सेवा, सामाजिक सरोकार तथा संस्कारित मनोरंजन के लिए प्रेरित करेंगे'. उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को आगामी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, 'यदि सही समय पर सही योजना बनाकर काम करेंगे तो कोई भी आपको लक्ष्य तक पहुंचने से रोक नहीं सकता'.

सीएम भूपेश के स्टूडेंट्स को प्रमुख सुझाव

अभिभावक बच्चों को परीक्षा की तैयारी करने में सहयोग करें और पढ़ाई के लिए अच्छा वातावरण दें.

  • अभिभावक बच्चों की अभिरूचियों का पूर्ण सम्मान और रूचि के अनुसार कैरियर निर्माण में सहयोग करें.
  • राज्य स्तरीय युवा महोत्सव की उपलब्धियों को देखते हुए आगामी साल में भी आयोजन करने की बात कही.
  • युवा महोत्सव के दौरान बच्चों के लिए कैरियर काउंसिलिंग की भी व्यवस्था की गई है.
  • युवा शक्ति को रचनात्मक दिशा देने के लिए ’राजीव युवा मितान क्लब’ का गठन किया गया.
  • ऐसी युवा शक्ति तैयार हो जो माटी का सम्मान करे तथा अपनी माटी का कर्ज चुकाने को तैयार रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details