बलरामपुरःबंगाल की खाड़ी में आये चक्रवाती तूफान यास का असर छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में देखा जा रहा है. जिले के कई हिस्सों में तेज हवा के साथ भारी बारिश हो रही है. तूफान को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है. कलेक्टर श्याम धावड़े विकासखंड स्तर पर टीम का गठन कर तूफान से होने वाले नुकसान पर नजर बनाए हुए हैं.
कलेक्टर के निर्देश पर की गई है तैयारियां
कलेक्टर श्याम धावड़े ने तूफान से होने वाले नुकसान को रोकने के लिए पहले से ही ब्लॉक स्तर पर तैयारियां कर रखे हैं. जिससे अधिक क्षति होने से रोका जा सके. उन्होंने कई ग्राम पंचायत में सरपंच सचिव को बोलकर मुनादी भी कराया है. जिससे ग्रामीणों को जागरूक किया जा सके. ग्राम पंचायत करवा के सचिव कृष्णानंद तिवारी, सरपंच गोवर्घन से भी चर्चा किया है. उन्होंने लोगों को इस दौरान वन क्षेत्र में नहीं जाने की अपील की है.