छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुर में चक्रवाती तूफान 'यास' का दिख रहा असर, तेज हवा के साथ हो रही है बारिश - चक्रवाती तूफान यास

बलरामपुर में 'यास' तूफान का असर दिखने लगा है. जिले में तेज हवा के साथ भारी बारिश हो रही है. तूफान को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है. तूफान से निपटने के लिए ब्लॉक स्तर पर तैयारियां की गई है.

impact of cyclonic storm Yaas
चक्रवाती तूफान यास का दिख रहा असर

By

Published : May 26, 2021, 8:29 PM IST

बलरामपुरःबंगाल की खाड़ी में आये चक्रवाती तूफान यास का असर छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में देखा जा रहा है. जिले के कई हिस्सों में तेज हवा के साथ भारी बारिश हो रही है. तूफान को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है. कलेक्टर श्याम धावड़े विकासखंड स्तर पर टीम का गठन कर तूफान से होने वाले नुकसान पर नजर बनाए हुए हैं.

कलेक्टर के निर्देश पर की गई है तैयारियां

कलेक्टर श्याम धावड़े ने तूफान से होने वाले नुकसान को रोकने के लिए पहले से ही ब्लॉक स्तर पर तैयारियां कर रखे हैं. जिससे अधिक क्षति होने से रोका जा सके. उन्होंने कई ग्राम पंचायत में सरपंच सचिव को बोलकर मुनादी भी कराया है. जिससे ग्रामीणों को जागरूक किया जा सके. ग्राम पंचायत करवा के सचिव कृष्णानंद तिवारी, सरपंच गोवर्घन से भी चर्चा किया है. उन्होंने लोगों को इस दौरान वन क्षेत्र में नहीं जाने की अपील की है.

रायगढ़ में आंधी-तूफान से उजड़ा घर, भगवान भरोसे परिवार

गांवों में कराया गया मुनादी

सचिव कृष्णानंद तिवारी ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर ग्रामीणों को घर से बाहर ना निकलने की अपील की गई है. सचिव ने बताया कि यास चक्रवात के चलते 26 मई से 28 मई तक भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसका असर अभी से दिखना शुरू हो गया है. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को किसी तरह का नुकसान ना हो इस लिए वे गांवों में मुनादी कराकर लोगों को जागरूक किए हैं. जिससे किसी तरह की अनहोनी से बचा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details