छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Balrampur : अवैध तरीके से पेड़ों की कटाई, वनविभाग ने साधी चुप्पी - वनविभाग ने साधी चुप्पी

वन परिक्षेत्र वाड्रफनगर में हरे भरे पेड़ों की अवैध तरीके से कटाई की जा रही है. आंवला के सैकड़ों पेड़ काट दिए गए. लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जिससे वनों की अवैध कटाई करने वाले तस्करों के हौसले बुलंद हैं. जबकि वन विभाग कार्रवाई के नाम पर सिर्फ आश्वासन दे रही है. इससे पर्यावरण को भी नुकसान हो रहा है.

Balrampur latest news
वनविभाग के नाक के नीचे पेड़ों की कटाई

By

Published : Apr 20, 2023, 7:22 PM IST

बलरामपुर : वाड्रफनगर फॉरेस्ट रेंज के लोधी पी 660 में अवैध कटाई जोरों पर हो रही है.यहां पर तस्करों ने आंवला के पेड़ों को निशाना बनाया है.बावजूद इसके इस क्षेत्र में अब तक लकड़ी की तस्करी करने वालों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है. अवैध तरीके से आंवला के पेड़ों की कटाई लगातार जारी है. वन विभाग अब तक तस्करों पर कार्रवाई करने से कोसों दूर है. पेड़ों की कटाई करने के लिए इलेक्ट्रिक मशीन का इस्तेमाल होता है. रात के अंधेरे में बड़ी आसानी से इलाके में साजो सामान पहुंच जा रहा है.लेकिन हैरानी इस बात की है कि किसी की नजर नहीं पड़ती.

मशीनों से काटे जा रहे हैं पेड़ :वाड्रफनगर फॉरेस्ट रेंज के ग्राम लोधी में मशीनों का सहारा लेकर अवैध तरीके से पेड़ों की कटाई की जा रही है. यहां आंवला के सैंकड़ों की संख्या में हरे भरे पेड़ों की बलि दी जा रही है.तस्कर रात के अंधेरे में अपने काम को अंजाम देते हैं. जिसका नतीजा ये है कि ये पूरा जंगल मैदान में बदलता जा रहा है.

ये भी पढ़ें- कन्हर नदी में जहर मिलाकर मछलियों का हो रहा है शिकार


लकड़ियां काटकर तस्कर हो जाते हैं फरार :वनविभाग की निष्क्रियता के कारण हरे भरे पेड़ों का हाल बुरा है. सैकड़ों की संख्या में पेड़ों को काटकर लकड़ी तस्कर फरार हो जाते हैं. वृक्षों के अवैध कटाई की सूचना वन विभाग को स्थानीय लोगों ने कई बार दी है. बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. इससे साफ है कि वन विभाग के कुछ कर्मचारियों की इसमें मिलीभगत हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details