छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुर: नक्सल प्रभावित क्षेत्र के दौरे पर बाइक से पहुंचे IG और SP - आईजी और एसपी

आईजी और एसपी ने नक्सल प्रभावित इलाकों का दौरा किया. आईजी ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए.

IG and SP visited Naxalite affected areas in balrampur
निरीक्षण करते IG और SP

By

Published : Feb 27, 2020, 2:07 PM IST

Updated : Feb 27, 2020, 3:27 PM IST

बलरामपुर: जिले के सामरी थाना क्षेत्र के चुनचुना गांव में हो रहे सड़क निर्माण में लगी गाड़ियों को नक्सलियों द्वारा आगजनी किए जाने के बाद गुरुवार को सरगुजा IG रतनलाल डांगी और SP टीआर कोशिमा ने मौके का मुआयना किया. निरीक्षण के दौरान CRPF के कमांडेंट एमके मीणा भी मौजूद रहे. IG के दौरे को देखते हुए पूरे इलाके को सील कर दिया गया था. CRPF के साथ CAF और जिला बल की टीम ने इलाके में सर्चिंग शुरू कर दी थी.

IG और SP का दौरा

IG रतनलाल डांगी ने बाइक से इन सभी क्षेत्रों का दौरा किया. IG ने बन रहे सड़क का मुआयना करने के बाद वहां मौजूद ग्रामीणों से भी बात की. साथ ही बंदरचुआं में CRPF कैंप का भी निरीक्षण किया. IG ने क्षेत्र में पनप रहे नक्सल गतिविधियों को शांत करने के लिए SP को जरुरी दिशा निर्देश दिए. साथ ही इन इलाकों की लगातार सर्चिंग करने के भी निर्देश दिए.

थाने का भी किया निरीक्षण

क्षेत्र के झारखंड से सटे होने के कारण यहां हमेशा नक्सलियों का मूवमेंट होता रहता है. इसलिए IG ने पुलिस को ग्रामीणों से संपर्क बनाने की बात कही. वापसी के दौरान IG ने सामरी और कुसमी थाना का भी निरीक्षण किया. उन्होंने यहां लंबित प्रकरणों को जल्द निपटाने के निर्देश भी दिए.

Last Updated : Feb 27, 2020, 3:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details