बलरामपुर: छत्तीसगढ़ में नक्सल मोर्चे पर सुरक्षा बलों के जवान लगातार ऑपरेशन चला रहे हैं. बस्तर के कई जिलों में नक्सलियों को बैकफुट पर जाना पड़ा है. बीते 6 दिनों में दंतेवाड़ा से लेकर बीजापुर और सुकमा में लाल आतंक को मुंह की खानी पड़ी है. यही वजह है कि नक्सली बौखलाए हुए हैं. बलरामपुर में छत्तीसगढ़ और झारखंड की सीमा पर सुरक्षाबलों ने बड़ी नक्सली साजिश को फेल कर दिया है. यहां के जंगलों से सुरक्षाबलों ने 5 किलो का एक आईईडी बरामद किया है. फिर इसे बम निरोधक दस्ते ने डिफ्यूज किया. जिससे बड़ी नक्सली साजिश टल गई.
IED Recovered In Balrampur: बलरामपुर में बड़ी नक्सली साजिश फेल, ऐसे डिकोड हुई नक्सलियों की खौफनाक प्लानिंग - सामरी पाट थाना क्षेत्र
IED Recovered In Balrampur : बलरामपुर पुलिस ने एक बड़ी नक्सली साजिश को नाकाम कर दिया है. मंगलवार को जिला पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ने एक आईईडी को बरामद किया. इसे समय रहते डिफ्यूज कर दिया गया नहीं तो बड़ी तबाही मच सकती थी. Naxalite Conspiracy Failed In Balrampur
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Sep 5, 2023, 6:32 PM IST
बलरामपुर झारखंड बॉर्डर पर बढ़ी नक्सली गतिविधि: बीते एक साल से बलरामपुर और झारखंड के बॉर्डर पर नक्सली गतिविधि बढ़ गई है. लगातार दोनों राज्यों की पुलिस नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी का नतीजा है कि यहां एक बार फिर नक्सलियों की खौफनाक प्लानिंग को फेल कर दिया गया. पुलिस ने आईईडी की बरामदगी के बाद इलाके में और सर्चिंग बढ़ा दी है. इस घटना के बाद अभी तक सुरक्षाबलों और पुलिस की टीम की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.