बलरामपुर: जिल के रामानुजगंज में तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने बाइक सवार दंपति को ठोकर मार दी, जिससे मौके पर ही पति की मौत हो गई. वहीं पत्नी को गंभीर चोट आई है. फिलहाल पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बलरामपुर: तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आए बाइक सवार दंपति, पति की मौके पर मौत - तेज रफ्तार ट्रक
ट्रक ने बाइक सवार दंपति को ठोकर मार दी, जिससे मौके पर ही पति की मौत हो गई.
पति का शव
जानकारी के अनुसार जमवंतपुर में रहने वाले ये दंपति किसी काम से कमलपुर जा रहे थे. इसी दौरान रामानुजगंज के पास आईटीआई कॉलेज के सामने लापरवाहीपूर्वक तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने बाइक को ठोकर मार दी, जिससे पति की मौके पर ही मौत हो गई.
वहीं लोगों की मदद से घायल महिला को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया है. फिलहाल ट्रक का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ट्रक की खोज में जुटी है.