छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Road Accident in Balrampur: बस की टक्कर से पति पत्नी की मौके पर मौत - बलरामपुर में सड़क दुर्घटना का आंकड़ा

बलरामपुर में दर्दनाक सड़क हादसे में पति पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी बस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.

husband and wife died in road accident in balrampur
बलरामपुर में रोड एक्सीडेंट में पति पत्नी की मौत

By

Published : Feb 2, 2022, 7:32 AM IST

बलरामपुर: जिले के डिण्डो पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत सोमवार शाम तेज रफ्तार बस की टक्कर से बाइक सवार पति पत्नी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. डिण्डो पुलिस ने मृतक दंपत्ति के शवों को कब्जे में ले लिया और आगे की कार्रवाई की. आरोपी बस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.

बस की टक्कर से पति-पत्नी की मौके पर ही मौत

बलरामपुर जिले के बसंतपुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत गोदला के रहने वाला महेन्द्र सिंह अपनी पत्नी के साथ बाइक से अपने ससुराल ग्राम पंचायत चुनाथपुर से लौट रहा था. इसी दौरान शाम करीब 5 बजे खुटरा पारा के पास तेज रफ्तार निजी बस के ड्राइवर ने पीछे से उनकी बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में महेंद्र सिंह और उनकी पत्नी बस के पहिए के नीचे आ गए. जिससे घटना स्थल पर ही पति पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई.

रायगढ़ रोड एक्सीडेंट में युवक की मौत, ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

आरोपी बस ड्राइवर गिरफ्तार

वाड्रफनगर SDOP अनिल विश्वकर्मा ने बताया कि 'इस मामले की सूचना पाकर डिण्डो पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर आरोपी बस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details