छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जलता हुआ चूल्हा छोड़ना पड़ा भारी, पति पत्नी की आग में झुलसकर मौत

Husband And Wife Burnt To Death In Fire बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के ठरगी गांव में पति पत्नी की आग में झुलसकर मौत हो गई.पति को इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज लाया गया था.जहां उसने दम तोड़ा.जबकि पत्नी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दम तोड़ दिया था.Balrampur Latest News

Husband and wife burnt to death in fire
पति पत्नी की आग में झुलसकर मौत

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 12, 2023, 3:26 PM IST

बलरामपुर : राजपुर थाना क्षेत्र के ठरगी गांव में एक दर्दनाक घटना घटी. जिसमें आग की चपेट में दंपती आ गए.जिससे दोनों की ही मौत हो गई.बलरामपुर जिले में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ठंड से बचने के लिए ग्राम ठरगी में बैजनाथ उरांव और उसकी पत्नी पार्वतीया चूल्हा सुलगाकर घर के अंदर सो रहे थे. इसी दौरान घर में आग लग गई. वहीं सुबह जब ग्रामीणों ने बैजनाथ के घर से धुआं उठते देख उसके घर के पास पहुंचे.ग्रामीणों ने घर का दरवाजा तोड़ा और अंदर दाखिल हुए.जहां दोनों पति पत्नी जले पड़े थे.


ग्रामीणों ने पहुंचाया अस्पताल :आग की चपेट में आने के बाद पति-पत्नी को अस्पताल लाया गया. जहां पत्नी ने दम तोड़ दिया.वहीं गंभीर रूप से झुलसने के कारण मृतिका के पति बैजनाथ उरांव को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज लाया गया.जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई.


पुलिस मामले की जांच में जुटी :BMO राजपुर रामप्रसाद के मुताबिक गंभीर रूप से झुलसे बैजनाथ को राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. जहां से उसे डॉक्टरों ने अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान बैजनाथ उरांव ने भी दम तोड़ दिया. मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस अब पूरे मामले की जांच करने में जुट गई है.

ग्रामीण क्षेत्रों में अक्सर होती है घटनाएं :ग्रामीण क्षेत्रों में ठंड के दिनों में अक्सर आग तापने के दौरान जलने की घटनाएं सामने आती है. ग्रामीणों की लापरवाही भी हादसे का बड़ा कारण बनती है. ग्राम ठरकी की घटना में भी कमरे के अंदर जलता हुआ चुल्हा छोड़ने से हुई थी.

कोरबा के कुसमुंडा खदान में भीषण आग, सरफेस माइनर मशीन से कूदकर ऑपरेटर ने बचाई जान
छत्तीसगढ़ में बड़ी नक्सली घटना, 150 से ज्यादा नक्सलियों ने 15 गाड़ियों में लगाई आग, करोड़ों का नुकसान
कोयला खदान में द बर्निंग ट्रक, वजह जान रोंगटे हो जाएंगे खड़े

ABOUT THE AUTHOR

...view details