छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, 7 लोग घायल - छत्तीसगढ़ में सड़क हादसा

बलरामपुर के राजपुर में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. इस हादसे में 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी को अंबिकापुर के अस्पताल में रेफर किया गया है.

high-speed-car-fell-into-the-ditch-in-balrampur
खाई में गिरी कार

By

Published : Sep 19, 2020, 11:11 AM IST

बलरामपुर: राजपुर थाना क्षेत्र के पास एक सड़क हादसे में 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. गांव परसापानी में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. वाहन में सवार सभी 7 लोगों को अंबिकापुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है.

पढ़ें- छत्तीसगढ़ सड़क हादसे में चार लोगों की मौत, पांच घायल

राजपुर थाना क्षेत्र के पास सड़क हादसे के दौरान खाई में गिरी कार को अभी तक नहीं निकाला गया है. इसे देखने के लिए आसपास के लोग पहुंचने लगे हैं. इस वजह से वहां जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है. हादसे के बाद गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हैं. कार में सवार सभी लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद अंबिकापुर के अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.

खाई में गिरी कार

लगातार हो रहे सड़क हादसे

छत्तीसगढ़ में आवारा मवेशियों के सड़कों पर बैठने की वजह से हादसों में बढ़ोतरी हुई है. आवारा मवेशियों को रखने के लिए सरकार ने कई योजनाएं बनाई हैं, लेकिन इसका कोई असर नहीं दिख रहा है. आए दिन हो रहे सड़क हादसों में न जाने कितने ही लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. हाल ही में कोंडागांव जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर एक कार और दो मोटरसाइकिल के बीच भिड़ंत हो गई, जिसमें बाइक सवार चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं कार में सवार एक बच्ची समेत अन्य पांच लोगों को भी चोटें आई हैं.

छत्तीसगढ़ में पिछले 1 महीने में हुए हादसे

  • कोंडागांव के राष्ट्रीय राजमार्ग-30 के पास दो ट्रकों में भिड़ंत, एक की मौत.
  • महासमुंद में भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत, 3 घायल.
  • रायपुर में दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में 1 युवक की मौत, महिला समेत 2 लोग गंभीर रूप से घायल.
  • कवर्धा में तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, एक घायल.
  • धमतरी में मोपेड में लगी आग, उसमें बैठे युवक की जलकर मौत, मृतक की शिनाख्त में जुटी पुलिस.
  • कोंडागांव के राष्ट्रीय राजमार्ग-30 के पास दो ट्रकों की भिड़ंत, एक की मौत.
  • कोंडागांव में एक साथ हुए 2 सड़क हादसे, कई लोग घायल.
  • बस और ट्रक के बीच टक्कर. हादसे में 8 मजदूरों की मौके पर ही मौत, 20 घायल.
  • बेमेतरा में दो अलग-अलग सड़क हादसे में चार लोगों की मौत.
  • कवर्धा में तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर, बाल-बाल बचे लोग.
  • रायपुर में सड़क हादसे में बुजुर्ग महिला की मौत, पिकअप ने कुचला.
  • बीजापुर में सड़क हादसे में युवक की मौत, आदिम जाति कल्याण विभाग में था पदस्थ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details