बलरामपुर :बलरामपुर जिले के कुसमी थाना क्षेत्र के आसनपानी गांव में गांजा की खेती करने का मामला सामने आया है. जिस पर कुसमी और शंकरगढ़ की संयुक्त पुलिस टीम ने कार्रवाई की है. इस दौरान आसनपानी गांव में छापामार कार्रवाई करने के बाद पुलिस ने बाड़ी में उगाई गई गांजे की फसल को जब्त कर लिया.इस दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.
Hemp Cultivators Arrested In Balrampur : खेत में सब्जी की जगह उगा रहे थे गांजा, फसल कटने से पहले ही पहुंच गए जेल - कुसमी
Hemp Cultivators Arrested कुसमी पुलिस ने बाड़ी में गांजे की खेती करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने खेत में लगाई गई गांजे की फसल को भी जब्त कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा में कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.Ganja Plant Seized In Balrampur
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Oct 31, 2023, 7:35 PM IST
चोरी छिपे गांजा की खेती :कुसमी थाना प्रभारी को मुखबिर से मिली सूचना के बाद कुसमी और शंकरगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम ने 79 नग गांजे का पौधा और मंगना नागवंशी के बाड़ी से 105 नग गांजे का पौधा उगाया हुआ पाया गया. दोनों आरोपियों ने अपने-अपने बाड़ी में गांजे की खेती की थी. पुलिस ने गांजे के 184 पौधों को जब्त किया है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी मंगना नागवंशी और खोड़रो नागवंशी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.
नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी : आपको बता दें किविधानसभा चुनाव से पहले लगातार नशीली पदार्थों के जखीरे पर कार्रवाई जारी है. बलरामपुर पुलिस ने हाल ही में धनवार और रघुनाथ नगर चेकपोस्ट पर भारी मात्रा में नशीली पदार्थों का जखीरा बरामद किया था. जिसमें नशीली सिरप और टेबलेट बरामद की गई थी.वहीं अब गांजा बरामद किया गया है.आपको बता दें विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लगी हुई है.ऐसे में पुलिस ने जिले के सीमा में चौकसी बढ़ा दी है.साथ ही मुखबिरों को अलर्ट करके नशीले पदार्थों की तस्करी पर नजर रखने को कहा है.