बलरामपुर: जिले में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिसके कारण जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सभी नदी-नाले उफान पर हैं. लगातार हो रही बारिश के कारण राजपुर से ओकरा के बीच गेयूर नदी पर बने पुल के ऊपर से पानी का बह रहा है. तेज बारिश और आंधी की वजह से पेड़ का एक बड़ा हिस्सा पुल के बीच आकर फंस गया है, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित है.
गेयूर नदी पर फंसा पेड़ का एक बड़ा हिस्सा आवागमन बाधित होने के कारण सड़क के दोनों तरफ लंबी कतारें लग गई. पेड़ पुल में इस तरह फंसा हुआ था कि कोई भी इधर से उधर नहीं जा पा रहा था और वहां मौजूद लोगों में डर बना हुआ था कि पानी का बहाव और तेज न हो. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, जहां विभाग की टीम ने पुल से पानी कम होने के बाद पेड़ को हटाने का काम शुरू किया.
पढ़ें- SPECIAL: काला पानी की सजा से कम नहीं इनका जीवन, हर कदम पर नई जख्म की कहानी
बता दें कि छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है, जिसके कारण बाढ़ की स्थिति बन गई है. कई जिलों के निचले इलाकों में बारिश का पानी घरों में घुस गया है. ग्रामीण अंचलों में कई आशियाने बाढ़ में बह गए. छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. साथ ही पुलिस जवान, CRPF और SDRF की टीम राहत बचाव कार्य में लगी हुई है.
पुल पर फंसा पेड़ का एक बड़ा हिस्सा बारिश बनी परेशानी का सबब
ग्रामीणों का कहना है कि ये बारिश अब परेशानी का सबब बन गई है, न तो उनके पास खाने के लिए कुछ है और न ही रहने के लिए छत. प्रदेश के कई जिलों में नदियों के बढ़े जलस्तर के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. सभी छोटे-बड़े जलाशय भी लगभग भर चुके हैं. आलम ये है कि बड़ी मात्रा में एकत्रित पानी को छोड़ना पड़ रहा है.