बलरामपुर:राजपुर में तेज आंधी और बारिश की वजह से किसानों को खासा नुकसान पहुंचा है. जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत कवडू, अलखडीहा, पहाड़खड़ूवा, झींगों में भारी बारिश हुई. तेज बारिश के कारण खेत में पानी से भर गया. जिसके कारण डबरी टूटने की वजह से कई खेतों में मलवा भी भर गया.
नदी नालों में उफान की वजह से खेतों में बाढ़ के पानी के साथ बालू और मिट्टी भी भर गया है. वहीं ग्राम पंचायत कवडू में बने डबरी टूटने की वजह से कई खेतों में मलवा भी भर गया. ग्रामीणों से मिली सूचना पर मौके पर पहुंचे राजस्व अमले के अधिकारियों से संपर्क कर किसानों ने खेत खलिहान को हुए नुकसान की जानकारी दी. साथ ही मुआवजा की राशि की मांग की. किसानों के खेत में लगे धान भी इस बारिश के पानी के साथ बह गए.
पढ़ें : अगले 48 घंटे में आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम, बारिश का ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी