बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में इन दिनों भीषण गर्मी का कहर दिखाई दे रहा है. गर्म हवाओं के थपेडों ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. दोपहर के समय लू (Heatwave in Balrampur) चल रही है. जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है. ज्यादातर लोग सुबह और शाम के समय ही रोजमर्रा की जरूरतों के सामान खरीदने निकल रहे हैं. दोपहर के समय सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ दिखाई दे रहा है.गर्मी से बचाव के लिए लोग गमछा बांधकर निकल रहे हैं. बाजारों से भीड़ नदारद है. आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग भी सुबह के समय ही खरीदारी करने पहुंचते हैं. (Heat wave in Balrampur )
बलरामपुर में भीषण गर्मी और लू से जनजीवन प्रभावित, सड़कों पर सन्नाटा - बलरामपुर जिले का तापमान
Heat wave in Balrampur: बलरामपुर जिले में पड़ रही भीषण गर्मी से लोग हलकान हैं. हालत ये हैं कि सुबह 10 बजे ही सड़कों पर सन्नाटा पसर रहा है.
40 डिग्री के पार पहुंचा बलरामपुर का तापमान:बलरामपुर जिले में दिन के समय अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है. रात में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक रहता है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में वृद्धि देखने को मिलेगी.पिछले दिनों बादल छाए हुए थे और बारिश की संभावना बनी हुई थी. हालांकि बारिश नहीं हुई. जिससे उमस भरी गर्मी ने जीना मुश्किल कर दिया. मई और जून की गर्मी अप्रैल महीने में ही दिखने लगी है. (Balrampur district temperature)
पहल: गौरैया संरक्षण का संकल्प लेकर घर को ही बना डाला 'चिड़ियाघर'
बलरामपुर में जून महीने तक रहती है भीषण गर्मी:बलरामपुर में जून के महीने तक भीषण गर्मी रहती है. जिसके बाद बारिश का मौसम शुरू हो जाता है. बारिश शुरू होने पर लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलती है.स्थानीय प्रशासन की तरफ से चौक-चौराहों पर प्याऊ की व्यवस्था की गई है. जहां लोगों को मटके का पानी उपलब्ध कराया जा रहा है.