छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Balrampur latest news: तातापानी मेला खत्म होने के बाद गंदगी का अंबार, जिला प्रशासन को नहीं है सुध

बलरामपुर का तातापानी प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है. यहां हर साल की तरह मकर संक्रांति पर तीन दिवसीय मेला लगा. मेला देखने आए लोगों ने जमकर गंदगी फैलाई. मेला परिसर में चौतरफा कचरे और गंदगी का अंबार लगा है. मेला खत्म होने के बाद मेला परिसर की साफ सफाई पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. अब इस गंदगी से पर्यटक परेशान हो रहे हैं.

Pile of Garbage after Tatapani Fair
तातापानी मे गंदगी का अंबार

By

Published : Jan 20, 2023, 4:09 PM IST

तातापानी मे गंदगी का अंबार

बलरामपुर:तातापानी मेला क्षेत्र के आसपास रहने वाले लोगों को गंदगी के बीच रहना पड़ रहा है. मेले की वजह से इलाके में कुछ दिन पहले तक रौनक थी. वहीं मेला के बाद पसरी गंदगी के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गंदगी की वजह से बीमारियों के फैलने का खतरा भी बना हुआ है.


मेला खत्म होने के बाद भी नहीं हुई साफ सफाई:मकर संक्रांति का मेला 14 जनवरी से लेकर 16 जनवरी तक चला. मेले में लाखों लोग पहुंचे. लोगों ने यहां गंदगी का ढेर लगा दिया है. चारों तरफ प्लास्टिक, कूड़ा कचरा और गंदगी का अंबार लगा हुआ है. मेला परिसर के आसपास अब तक साफ सफाई नहीं कराई गई है.



लोगों को हो रही परेशानी:तातापानी में हर दिन श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है. दूसरे राज्यों से भी बड़ी संख्या में लोग तातापानी घूमने पहुंचते हैं. लेकिन फिलहाल कूड़ा कचरा और गंदगी का अंबार होने की वजह से श्रद्धालुओं और पर्यटकों को परेशानी हो रही है.

"चारों तरफ प्लास्टिक और कूड़ा फैला हुआ है":पर्यटक राजेश मेहता ने बताया कि "हम लोग तातापानी घूमने आए थे. लेकिन यहां चारों तरफ प्लास्टिक और कूड़ा फैला हुआ है. ये गंदगी हवा में उड़ कर मंदिर के अंदर भी जा रही है. इसलिए मेरा जिला प्रशासन से अनुरोध है कि इसे जल्द साफ कराएं."

यह भी पढ़ें: बलरामपुर में पुरानडीह को नगर पंचायत में शामिल करने का विरोध

"कचरा उड़ कर मंदिर परिसर में जा रहा":स्थानीय ग्रामीण बिरेंद्र गुप्ता ने बताया कि "14 से 16 जनवरी तक मेला लगा था. लेकिन गंदगी अभी तक फैली हुई है. हम जल्द इसकी सफाई चाह रहे हैं. कचरा उड़ कर मंदिर परिसर में जा रहा है. दो से तीन दिन हो गया है. जिला प्रशासन सफाई पर ध्यान नहीं दे रहा है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details