बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने शनिवार को फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन समारोह शिरकत की. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने शंकरगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया, जिससे वहां हड़कंप मच गया. इस दौरान क्षेत्रीय विधायक चिंतामणी महाराज और लुण्ड्रा के विधायक प्रीतम राम मौजूद रहे.
बलरामपुर: अचानक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री, हालत देख भड़क उठे सिंहदेव - Community Health Center
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान वे तीन साल से खराब पड़े जनरेटर को देख आग बबूला हो गए थे. इसके बाद टीएस सिंहदेव ने जनरेटर को सुधारने के निर्देश दिए.
बता दें कि, टीएस सिंहदेव बलरामपुर जिले के दौरे पर पहुंचे थे, इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री को एक फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन समारोह में शामिल होना था, लेकिन लगातार आ रही शिकायतों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शंकरगढ़ का औचक निरीक्षण किया.
टीएस सिंहदेव के अचानक अस्पताल पहुंचने से वहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. इस दौरान मंत्री जी खुद अस्पताल के एक-एक कमरे को जाकर देखने लगे. जिस वक्त स्वास्थ्य मंत्री अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे, उस दौरान वहां की बिजली गुल थी. वहां रखा लाखों रुपये का जनरेटर भी पिछले तीन साल से खराब पड़ा था, जैसे ही इस बात की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री को मिली वो गुस्से से लाल हो गए. सिंहदेव ने अस्पताल प्रबंधन को तत्काल जनरेटर सुधारने के निर्देश दिए.