छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुर में अवैध मेडिकल क्लीनिक को किया गया सील, ऐसे चल रहा था गोरखधंधा - बलरामपुर में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग

Illegal medical clinic sealed in Balrampur: बलरामपुर जिला प्रशासन और विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी की संयुक्त टीम ने बुधवार को अवैध मेडिकल क्लीनिक को सील कर दिया है. बताया जा रहा है कि यहां अवैध तरीके से मेडिकल स्टोर और क्लीनिक संचालित किया जा रहा था.

Illegal medical clinic sealed in Balrampur
बलरामपुर में अवैध मेडिकल क्लीनिक को किया गया सील

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 6, 2023, 9:24 PM IST

Updated : Dec 6, 2023, 9:31 PM IST

बलरामपुर:बलरामपुर में अवैध तरीके से संचालित किए जा रहे मेडिकल क्लीनिक को सील कर दिया गया है. जिला प्रशासन और विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की है. बरियों और चरगढ़ में अवैध रूप से संचालित क्लीनिक को बुधवार को सील किया गया है. बताया जा रहा है कि यहां अवैध तरीके से संचालित क्लीनिक में इलाज किया जा रहा था.

अवैध क्लीनिक को किया गया सील: दरअसल, छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद प्रशासन एक्टिव मोड में है. इस बीच बुधवार को बलरामपुर में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने ग्राम पंचायत चरगढ़ में संचालित क्लीनिक का निरीक्षण किया. यहां एक लड़का मेडिकल दुकान चलाता है. जांच के दौरान वो दो महिलाओं का इलाज कर रहा था. दुकान के नाम पर अंदर अवैध रूप से क्लीनिक का संचालन भी किया जा रहा था. मरीजों को भर्ती करने के लिए चार बेड भी लगाए गए थे. जांच टीम द्वारा लड़के से पूछताछ करने पर कोई जवाब नहीं दिया गया. इसके बाद संयुक्त टीम ने क्लीनिक को सील कर दिया है.

हमें सूचना मिली थी कि ग्राम बरियों में अवैध रूप से क्लीनिक का संचालन किया जा रहा है. शिकायत के आधार पर संयुक्त टीम की ओर से क्लीनिक की जांच कराई गई. जांच में पाया गया कि संचालनकर्ता की ओर से क्लीनिक का नर्सिंग होम एक्ट में पंजीयन नहीं कराया गया है. साथ ही क्लीनिक में आयुर्वेद के डॉक्टर एलोपैथिक उपचार करते हैं. इतना ही नहीं, इनके पास कोई दस्तावेज भी नहीं था. इस जानकारी के बाद जांच के बाद क्लीनिक को सील कर दिया गया. -राजीव जेम्स कुजूर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व

बता दें कि बलरामपुर जिले में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने फर्जी तरीके से संचालित अवैध क्लीनिक और मेडिकल स्टोर को सील कर दिया है. इसके बाद अन्य जगहों पर संचालित हो रहे अवैध मेडिकल क्लीनिक के संचालकों में खौफ है.

बैकुंठपुर जिला अस्पताल हुआ बीमार, कैसे ठेकेदार की मनमानी बनी परेशानी जानिए
भिलाई में मिला नवजात, उमदा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास रोते हुए मिला शिशु
सुकमा में आरक्षक ने खुद को मारी गोली, हालत गंभीर
Last Updated : Dec 6, 2023, 9:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details