बलरामपुर:बलरामपुर में अवैध तरीके से संचालित किए जा रहे मेडिकल क्लीनिक को सील कर दिया गया है. जिला प्रशासन और विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की है. बरियों और चरगढ़ में अवैध रूप से संचालित क्लीनिक को बुधवार को सील किया गया है. बताया जा रहा है कि यहां अवैध तरीके से संचालित क्लीनिक में इलाज किया जा रहा था.
अवैध क्लीनिक को किया गया सील: दरअसल, छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद प्रशासन एक्टिव मोड में है. इस बीच बुधवार को बलरामपुर में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने ग्राम पंचायत चरगढ़ में संचालित क्लीनिक का निरीक्षण किया. यहां एक लड़का मेडिकल दुकान चलाता है. जांच के दौरान वो दो महिलाओं का इलाज कर रहा था. दुकान के नाम पर अंदर अवैध रूप से क्लीनिक का संचालन भी किया जा रहा था. मरीजों को भर्ती करने के लिए चार बेड भी लगाए गए थे. जांच टीम द्वारा लड़के से पूछताछ करने पर कोई जवाब नहीं दिया गया. इसके बाद संयुक्त टीम ने क्लीनिक को सील कर दिया है.