छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुर के सरकारी स्कूल में पढ़ाने के बदले सोने वाले हेड मास्टर सस्पेंड - government school balrampur

बलरामपुर जिले के एक सरकारी स्कूल (Vadrafnagar Government Pre Secondary Girl School Bartikala) में प्रधान पाठक को बच्चों को पढ़ाने के बदले सोना महंगा पड़ गया. एक छात्रा के अभिभावक ने इस मामले की शिकायत डीएम और डीईओ से की थी. इसके बाद प्रधान पाठक को सस्पेंड कर दिया गया है.

Head master suspended for sleeping instead of teaching in government school of Balrampur
बलरामपुर के सरकारी स्कूल में पढ़ाने के बदले सोने वाले हेड मास्टर सस्पेंड

By

Published : Dec 7, 2021, 5:27 PM IST

Updated : Dec 7, 2021, 5:56 PM IST

बलरामपुर :बलरामपुर जिले के विकासखंड वाड्रफनगर अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक कन्या विद्यालय बरतीकला (Vadrafnagar Government Pre Secondary Girl School Bartikala) के प्रधान पाठक लवलेश पटेल को निलंबित (Headmaster lavlesh patel suspended) कर दिया गया है. यह आदेश संभागीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण विभाग अंबिकापुर द्वारा 2 दिसंबर को (divisional joint director public education department Ambikapur) जारी किया गया.

विदेश से दुर्ग आए 208 में 28 लोग लापता, कोविड संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

बच्ची से मिलने स्कूल पहुंचे अभिभावक ने की थी शिकायत

बरतीकला स्कूल (Vadrafnagar Government Pre Secondary Girl School Bartikala) में अध्ययनरत बच्ची के अभिभावक कृष्ण दत्त दुबे अपनी बच्ची से मिलने स्कूल पहुंचे हुए थे तो उन्होंने देखा था कि कक्षा में कुर्सी पर बैठे शिक्षक बच्चों को पढ़ाने की बजाय गहरी नींद में सो रहे थे. इसकी लिखित शिकायत कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी (District Education Officer Balrampur) से उन्होंने 27 अक्टूबर को की थी. अब इसी महीने 2 दिसंबर को शिक्षक के निलंबन का आदेश जारी हुआ है.

Last Updated : Dec 7, 2021, 5:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details