बलरामपुर:संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने मंगलवार को राजपुर हरीतिमा को पार्क के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से वन विभाग के अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान संसदीय सचिव ने जेसीबी चलाकर साफ-सफाई की शुरुआत की.
'वरदान' साबित हो रहा लॉकडाउन, बदल गया सरगुजा के 23 साल पुराने पार्क का नजारा
संसदीय सचिव चिंतामणि ने बताया कि वे अपने कार्यकाल में कुछ बड़ी उपलब्धि हासिल करना चाहते हैं. इसके लिए वे हरीतिमा जंगल को पार्क बनाना चाहते हैं. संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज हरीतिमा जंगल को पार्क बनाने के लिए कई दिनों से वन विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों की लगातार बैठक ले रहे हैं. उन्होंने मंगलवार को हरीतिमा जंगल का निरीक्षण किया. जेसीबी के माध्यम से साफ-सफाई का काम शुरू कराया गया है.