छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

happy new year 2023: बलरामपुर के मंदिरों में नए साल के पहले दिन उमड़े श्रद्धालु, रामानुजगंज सैलानियों से गुलजार - बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर विकासखंड

नए साल 2023 की शुरुआत New year 2023 के पहले दिन बलरामपुर में लोगों की भीड़ जुटी रही. यहां के रामानुजगंज में विभिन्न धार्मिक तथा पर्यटन स्थलों पर सुबह से ही लोगों का तांता लगा रहा new year 2023 celebration in balrampur. साल के पहले दिन लोगों ने दिन की शुरुआत मंदिरों में भगवान के दर्शन और पूजा पाठ के साथ किया. वहीं दोपहर में पर्यटन स्थलों पर लोग अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने और घूमने भी पहुंचे New year Celebration in Ramanujganj . जिले के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश पर सुरक्षा के मद्देनजर सभी पर्यटन स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती balrampur latest news रही

balrampur latest news
बलरामपुर में नए साल का जश्न

By

Published : Jan 2, 2023, 12:51 AM IST

बलरामपुर: रामानुजगंज में कन्हर नदी के तट पर मां महामाया मंदिर और पहाड़ी पर विराजमान मां दुर्गा का मंदिर है new year 2023 celebration in balrampur. यहां नए साल के पहले दिन भक्तों का तांता लगा रहा. भगवान के दर्शन कर लोगों ने नए साल 2023 के पहले दिन की शुरुआत की. क्या आम और क्या खास. साल के पहले दिन सब लोग भक्त माता के दर्शन कर माता के दरबार में अर्जी लगाने पहुंचे और क्षेत्र के खुशहाली की कामना की balrampur latest news.

मंदिर में लोगों ने किए दर्शन
पलटन घाट, तातापानी और गुरू सिंधु में उमड़े सैलानी:रामानुजगंज के नजदीक पलटन घाट तातापानी और गुरू सिंधु पर्यटन सहित स्थल वन वाटिका में भी सैलानियों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ नए साल के पहले दिन पिकनिक मनाने घूमने पहुंचे. नए साल के पूरे दिन आसपास के सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों पर मेले जैसा माहौल बन गया थाNew year Celebration in Ramanujganj .
नए साल में पिकनिक मनाते लोग
बाबा बच्छराज कुंवर धाम में उमड़े श्रद्धालु: बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर विकासखंड के मानपुर ग्राम पंचायत में घने जंगलों पहाड़ों के बीच बच्छराज कुंवर धाम है. इस बच्छराज और कुंवर धाम में नए साल की शुरुआत में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. पहले दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने बच्छराज कुंवर धाम का दर्शन किया और पूजा अर्चना की.

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में बड़ी नक्सली साजिश का खुलासा



सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस की रही तैनात:बलरामपुर पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश पर आज साल के पहले दिन जिले के सभी प्रमुख पिकनिक स्पॉट पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए.

सुरक्षा के इंतजाम में लगे पुलिसकर्मी

बलरामपुर में नए साल 2023 के पहले दिन लोग काफी उत्साहित दिखे. पिकनिक स्पॉट या फिर टूरिस्ट स्पॉट पर लोग घूमते नजर आए. बलरामपुर रामानुजगंज प्राकृतिक रूप से काफी समृद्ध है यहां के ऊंचे ऊंचे पहाड़ धाराप्रवाह बह रही नदियां झरने साथ ही अनेकों प्राकृतिक पर्यटन स्थल प्रकृति की गोद में है.जो पर्यटकों का मन मोह लेती है. ऐसे में हर कोई बलरामपुर आना चाहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details