छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जिंदगी से कभी न हारने वाले दिव्यांग विष्णु को आखिर निगल गई मौत - chhattisgarh today news

दोनों पैरों से दिव्यांग होने के बावजूद भी विष्णु ने कभी घर के सदस्य को ये एहसास नहीं होने दिया कि वह दिव्यांग है. पिता के कामों में हमेशा हाथ बंटाने वाला विष्णु आखिरकार जिंदगी से जंग हार गया.

diyang vishnu
दिव्यांग विष्णु

By

Published : May 3, 2020, 8:25 AM IST

बलरामपुर: रामानुजगंज के रहने वाले दिव्यांग विष्णु की मौत हो गई है. बता दें, विष्णु जन्म से ही दिव्यांग था और उसे किडनी की बीमारी भी थी. साथ ही उनकी आर्थिक दशा भी ठीक नहीं थी. ETV भारत ने दिव्यांग विष्णु की खबर एक दिन पहले ही दिखाई थी, जिसमें विष्णु ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई थी.

दोनों पैरों से दिव्यांग होने के बावजूद भी विष्णु ने कभी घर के सदस्यों को ये एहसास नहीं होने दिया कि वह दिव्यांग है. पिता के कामों में हमेशा हाथ बंटाने वाला विष्णु आखिरकार जिंदगी से जंग हार गया.

पढ़ें:बलरामपुर: दिव्यांग विष्णु को 'फरिश्ते' का इंतजार, दोनों किडनियां हुईं फेल


गलत दवा के कारण फेल हुई किडनियां

बता दें, विष्णु को कुछ दिनों पहले मामूली बुखार आया, जिसके बाद उसने निजी डॉक्टर से इलाज कराया, लेकिन उसकी तबीयत और बिगड़ गई. इसके बाद उसे अंबिकापुर मिशन अस्पताल में भर्ती किया गया. यहां से उसे पता चला कि उसे हेवी डोज की दवाइयां दी गई थीं, जिसके कारण किडनी में इंफेक्शन हो गया है. इसके बाद उसे इलाज के लिए रायपुर के डीकेएस अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां के डॉक्टर्स ने भी किडनी में इंफेक्शन होने की बात कही.

डीकेएस अस्पताल रायपुर के डॉक्टरों ने बताया कि किडनी में इन्फेक्शन हो गया है, जिसके बाद उन्होंने 15 दिन की दवाई दी. डॉक्टरों ने दवाई को 3 महीने तक लगातार खाने को कहा था, लेकिन विष्णु ने दवाई 15 दिनों तक ही ली. इस दौरान उसकी हालत सुधरी, लेकिन लॉकडाउन लगने के बाद परिवार पर आर्थिक संकट और ज्यादा आ गया और वो आगे की दवाई खरीदकर नहीं खा सका. इसके कारण उसकी तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने उसे फिर DKS अस्पताल भेजा. यहां डॉक्टरों ने उसकी दोनों किडनियां फेल होने की बात कही. किडनी का इलाज महंगा है और विष्णु के परिवार के पैसे पहले ही खर्च हो गए, जिससे उसका इलाज नहीं हो पा रहा था, जिसके कारण विष्णु की मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details