बलरामपुर:बलरामपुर जिले में शनिवार दोपहर को गरज चमक के साथ जमकर बारिश हुई. बारिश के साथ तातापानी में बर्फ के छोटे टुकड़े गिरे. करीब 45 मिनट तक बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई. जिले में पिछले कई दिनों से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. आसमान में काले बादल छाए हुए हैं. 15 मार्च के बाद हर दिन बारिश हो रही है. ओलावृष्टि और बेमौसम बारिश के कारण फसलों को काफी नुकसान हो रहा है, जिससे किसान काफी परेशान हैं.
बलरामपुर में ओलावृष्टि ने बढ़ा दी ठंड: बारिश के कारण बलरामपुर, रामानुजगंज जिले के तापमान में गिरावट देखी जा रही है. ठंड भी बढ़ गई है. लोगों को गर्मी से राहत मिली है. आज न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. मौसम विभाग के अनुसार 20 मार्च तक बारिश होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें:Thunderstorm in Chhattisgarh: प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से एक बच्चे समेत 3 की मौत