छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अंबिकापुर की युवती का बलरामपुर में मिला शव, मर्डर की कड़ियां जोड़ रही बलरामपुर पुलिस, मौके से मिला कौन सा सुराग - balrampur crime news

अंबिकापुर की रहने वाली युवती की डेड बॉडी बलरामपुर हाईवे पर मिली है. शव पर चोट और खून के धब्बे मिले हैं. बलरामपुर पुलिस को शक है कि मर्डर के बाद लाश को ठिकाने लगाने की कोशिश हत्यारे ने की है. balrampur crime news

Girl body found on Balrampur Highway
बलरामपुर में हाईवे पर मिली लाश

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 20, 2023, 6:06 PM IST

Updated : Nov 20, 2023, 8:05 PM IST

अंबिकापुर की युवती का बलरामपुर में मिला शव

बलरामपुर:अंवराझरिया घाट के जंगल से युवती का शव मिला है. हाईवे से जाने वाले लोगों ने पहले शव को देखा, पुलिस ने सूचना मिलते ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने शक जताया है कि युवती की हत्या कर शव को ठिकाने लगाया गया है. फॉरेंसिक टीम ने शव के पास से कुछ सबूत भी जुटाए हैं. डेड बॉडी पर चोट और खून के धब्बे के निशान पाए गए हैं.

हाईवे पर मिली डेड बॉडी: नेशनल हाईवे 343 के किनारे अंवराझरिया घाट पर युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृत युवती के शरीर पर चोट के निशान हैं. पुलिस ने शक जताया है कि हत्या कर शव को यहां ठिकाने लगाने के मकसद से फेंका गया है. वारदात वाली जगह से पुलिस को एक पहचान पत्र भी बरामद हुआ है. मौके मिले पहचान पत्र के मुताबिक युवती अंबिकापुर की रहने वाली थी. पुलिस पता लगा रही है कि आखिरी अंबिकापुर की युवती बलरामपुर कैसे पहुंच गई. जांच टीम को अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट और FSL रिपोर्ट का इंतजार है. रिपोर्ट आने के बाद हत्या कैसे कई गई और किस वक्त की गई ये पता चल जाएगा.

Gaurela Pendra Marwahi Crime News: पेंड्रा में पोते ने कुल्हाड़ी से की दादी की हत्या, आरोपी गिरफ्ता
भिलाई में पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, खुर्सीपार थाने के सामने परिजनों का प्रदर्शन
पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के दौरान चुनाव आयोग ने जब्त किए 1,760 करोड़ रुपये

हत्या कर शव को ठिकाने लगाने का शक: डेड बॉडी जिस जगह से मिली है उस जगह के आस पर रिहायशी इलाका नहीं है. हाईवे होने के चलते सड़क दुर्घटना की आशंका नहीं है. पुलिस को शक है कि युवती की हत्या कहीं और की गई है. हत्या के बाद साक्ष्य छुपाने और लाश की पहचान दबाने के लिए बॉडी को यहां फेंका गया है. मौके से क्या सुराग मिले है पुलिस ने अभी ये खुलासा नहीं किया है. युवती के परिजनों से भी पुलिस संपर्क कर रही है. परिजनों से बात होने के बाद भी ये पता चल पाएगा कि युवती कब घर से निकली थी.

Last Updated : Nov 20, 2023, 8:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details