बलरामपुर: बलरामपुर के पिपरौल में ग्रामीणों से सोलर प्लेट के नाम पर केवाईसी के तहत ठगी का मामला सामे आया है. बलरामपुर पुलिस ने विजयनगर निवासी आरोपी गुलाम साबरी को आईपीसी की धारा में अपराध दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी गुलाम साबरी को न्यायिक हिरासत में (Cheating with Villagers in Balrampur) जेल भेज दिया गया है.
fraud in balrampur: बलरामपुर में सोलर प्लेट का केवाईसी कराने के नाम पर ठगी - बलरामपुर में सोलर प्लेट की केवाईसी कराने के नाम पर ठगी
बलरामपुर में सोलर प्लेट की केवाईसी कराने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी गुलाम साबरी को गिरफ्तार कर लिया है.
ठगी के बाद पुलिस के पास पहुंची शिकायत:बलरामपुर जिले के ग्राम पंचायत पिपरौल में ग्रामीणों को सोलर प्लेट क्रेडा की केवाईसी कराने के नाम पर भोले-भाले ग्रामीणों से हजारों रूपए ठग लिए. ग्रामीणों को जब ठगे जाने का अहसास हुआ तो उन्होंने आरोपी को घेर लिया और पुलिस को इसकी सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी से पूछताछ शुरू की
ऐसे हुई ग्रामीणों से ठगी:आरोपी युवक ने ग्रामीणों को ठगी का शिकार बनाने के लिए योजना बनाकर काम किया. आरोपी ने ग्राम पिपरौल में जाकर ग्रामीणों से कहा कि आप सभी को केवाईसी कराना अनिवार्य है और जो भी केवाईसी नहीं कराएगा तो क्रेडा विभाग के द्वारा उसके घर पर लगे हुए सोलर प्लेट को उखाड़ कर ले जाएंगे. आरोपी की बातें सुनकर ग्रामीण डर गए और आरोपी को रूपए दे दिए.
ये भी पढ़ें:बलरामपुर में इनाम का लालच देकर ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार
36 ग्रामीणों से हुई ठगी:आरोपी युवक ने करीब 36 ग्रामीणों को ठगी का शिकार बनाया.प्रत्येक ग्रामीण से 230 रूपए की ठगी की गई लेकिन रूपए लेने के बाद किसी तरह कि रसीद नहीं दी गई. जिससे ग्रामीणों को संदेह हुआ और ग्रामीणों ने मामले कि जानकारी विजयनगर पुलिस को दी.
पुलिस ने केस किया दर्ज:ग्रामीणों की शिकायत पर विजयनगर पुलिस ने आरोपी गुलाम साबरी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत प्राथमिकी रिपोर्ट और एफआईआर दर्ज की है. पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश पर रामानुजगंज अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (SDOP) एनके सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में टीम गठित कर विजयनगर पुलिस ने गुलाम साबरी को गिरफ्तार कर लिया है.