बलरामपुर: वन विभाग कार्यालय के सामने वनपाल अनिल टोप्पो परिवार सहित अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठा है. वनपाल ने वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाया है. वनपाल ने कहा कि उन्हें प्रताड़ित करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं.
कांकेर: वन विभाग के रेंजर पर निलंबित महिला वनपाल से छेड़छाड़ का आरोप
वनपाल ने कहा कि फॉरेस्ट डिपॉर्टमेंट के आला अधिकारी और कर्मचारी इसके पहले भी मेरे फर्जी हस्ताक्षर कर करोड़ों के कार्यों को करा चुके हैं. राशि आहरण और मामले को दबाने के लिए मेरी 1 साल में 8 बार ट्रांसफर कर चुके हैं, जिससे मैं बहुत ही प्रताड़ित हो चुका हूं. कोरोना काल में दो बार कोरोना पीड़ित होने पर भी तनख्वाह आज तक नहीं भुगतान हो पाया है.
जशपुर : अवैध कटाई रोकने गए फॉरेस्ट कर्मी पर ग्रामीण ने किया जानलेवा हमला